Advertisement

नासिक से मुंबई तक किसानों का पैदल मार्च शुरू, कई मांगों को लेकर करेंगे धरना-प्रदर्शन

पैदल मार्च कर रहे इन किसानों की 14-15 मांगें हैं, जिसके बारे में वे सरकार से बात करेंगे. एक अन्य किसान ने कहा कि उनकी मांगों में प्याज के लिए लाभकारी मूल्य, पूर्ण ऋण माफी, लंबित बिजली बिलों की माफी और 12 घंटे की दैनिक बिजली आपूर्ति शामिल है.

फोटो- एजेंसी फोटो- एजेंसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

किसानों का एक समूह अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने के लिए नासिक से मुंबई तक पैदल मार्च कर रहा है.  वहीं, मुंबई पहुंचने के बाद किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आजाद मैदान में धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे. एक किसान ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में आदिवासी किसान मार्च पर निकले हैं. उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह मार्च शुरू किया है. 

Advertisement

14- 15 मांगों पर सरकार से करेंगे बात

न्यूज एजेंसी के अनुसार किसानों की 14-15 मांगें हैं, जिसके बारे में वे सरकार से बात करेंगे. एक अन्य किसान ने कहा कि उनकी मांगों में प्याज के लिए लाभकारी मूल्य, पूर्ण ऋण माफी, लंबित बिजली बिलों की माफी और 12 घंटे की दैनिक बिजली आपूर्ति शामिल है. हम बेमौसम बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान के लिए सरकार और बीमा कंपनियों से मुआवजे की मांग करते हैं.

विरोध को लेकर कानून व्यवस्था सख्त

डीसीपी किरण कुमार चव्हाण ने कहा कि विरोध के पैमाने को ध्यान में रखते हुए हमने आपात स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. जैसा कि पैदल मार्च नासिक से मुंबई तक है, हमने दो लाइनों में यातायात को नियंत्रित करने और सड़कों पर किसी भी असुविधा के लिए बलों को तैनात किया है. 

Advertisement

13 मार्च को दिल्ली में हुआ किसान प्रदर्शन

गौरतलब है कि इधर बीते दिनों राजधानी दिल्ली में भारी संख्या में पंजाब से पहुंचे किसानों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पंजाब से आए किसान संगठन ने अपनी मांगों को लेकर 13 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में 5 किसान संगठन शामिल रहे. किसानों ने  MSP, पंजाब में पानी की किल्लत, लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्यवाही, पर्यावरण प्रदूषण और लंबित मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. 20 मार्च को राकेश टिकैत ने भी किसान महापंचायत बुलाई है. किसान सरकार के वादाखिलाफी से नाराज हैं.

20 को दिल्ली कूच करेंगे किसान 

MSP दर लागू करने, गन्ना मूल्य घोषित किए जाने, किसानों के ट्यूबवेल से बिजली का मीटर हटाए जाने और कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बीते दिनों मेरठ के कमिश्नरी पार्क में महापंचायत का आयोजन किया था. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 20 मार्च को किसानों को दिल्ली कूच करने को कहा है, जिसमें महापंचायत में आगे की रणनीति बनेगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement