Advertisement

किसान आंदोलन के समय के 2 ट्विटर हैंडल्स बैन, लाखों में थे फॉलोवर्स

भारत सरकार की शिकायत पर यूट्यूब ने सिद्धू मूसेवाला का गाना प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. अब ट्विटर पर 'किसान एकता मोर्चा' और 'ट्रैक्टर टू ट्विटर' ट्विटर हैंडल बैन गए हैं.

दो ट्विटर हैंडल बैन (प्रतीकात्मक तस्वीर) दो ट्विटर हैंडल बैन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • किसानों के एक ट्विटर हैंडल पर थे 5 लाख फॉलोवर
  • किसान एकता मोर्चा और ट्रैक्टर टू ट्विटर हैंडल बैन

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का किसान आंदोलन को लेकर गाना एसवाईएल भारत सरकार की शिकायत पर यूट्यूब से हटा दिया गया था. सिद्धू मूसेवाला के अंतिम गाने के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा भी कार्रवाई की जद में आ गया है. सिद्धू मूसेवाला का गाना यूट्यूब से हटाए जाने के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा के दो ट्विटर हैंडल बैन कर दिए गए हैं.

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा के जो दो ट्विटर हैंडल बैन किए गए हैं, उनमें एक किसान एकता मोर्चा और दूसरा ट्रैक्टर टू ट्विटर है. किसान एकता मोर्चा के ट्विटर हैंडल पर करीब पांच लाख फॉलोवर्स थे. ट्रैक्टर टू ट्विटर नाम वाले ट्विटर हैंडल के भी 55 हजार फॉलोवर थे.

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन से जुड़ी सूचनाएं सार्वजनिक करने के लिए इन दोनों ट्विटर हैंडल का उपयोग किया था. इन दोनों ट्विटर हैंडल के जरिये संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन से जुड़ी हर चीज जनता तक पहुंचाने की कोशिश की थी.

किसान संगठनों की ओर से आंदोलन के दौरान बनाए गए इन ट्विटर हैंडल्स पर किसान आंदोलन से जुड़ी करीब-करीब पूरी जानकारी दी. अब ये ट्विटर हैंडल्स बैन कर दिए गए हैं तो इन हैंडल्स पर पोस्ट की गईं किसान आंदोलन से जुड़ी जानकारियां भी पब्लिक डोमेन से बाहर हो गई हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने एक गाने को यूट्यूब से हटवा दिया था. इस गाने में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को मिलाकर संयुक्त पंजाब की बात की गई थी. सिद्धू मूसेवाला ने गाने में सतलुज-यमुना लिंक नहर के पानी और एसवाईएल का काम करने वाले अफसरों का कत्ल करने वालों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement