भारत बंदः गाजीपुर बॉर्डर पर नाच-गाना के साथ तो टिकरी और सिंघु में शांतिपूर्ण रहा प्रदर्शन
अहमदाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेसवार्ता में आ गई पुलिस, 6 किसान नेता गिरफ्तार
भारत बंद के चलते भले ही किसानों ने लोगों से समर्थन की अपील की है और ये वादा भी किया था कि लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन इसकी हक़ीक़त कुछ और है. सुबह छह बजे से ही किसानों ने सड़क और रेलवे ट्रैक जाम कर दिए. भारत बंद के चलते मुसाफिरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह छह बजे कालका से दिल्ली जाने वाली शताब्दी आयी थी और उसके बाद किसी भी ट्रेन की आवाजाही नहीं हुई, जो यात्री थे, वो सुबह से ही प्लेटफ़ॉर्म पर बैठकर इंतज़ार कर रहे हैं. यहां तक की कई यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए ऑटो और टैक्सी नहीं मिला, उन्हें पैदल ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचना पड़ा.
किसानों के भारत बंद को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशन को बंद कर दिया गया है. टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
अमृतसर में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया है. अमृतसर से दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कुल 88 जगह पर किसान धरने पर बैठे हैं. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कृषि कानून के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ़ किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर हरियाणा और पंजाब में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. हरियाणा में तमाम बड़ी सड़कों पर किसानों ने सुबह से ही अपने ट्रैक्टर खड़ी करके जगह-जगह पर जाम लगा दिया है तो वहीं पंजाब में भी दिन निकलते ही किसानों ने तमाम छोटे बड़े रास्तों और हाइवे को बंद कर दिया है. मोहाली में पुलिस ने भी कई जगह पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफ़िक को डायवर्ट करने की कोशिश की है क्योंकि वहीं किसान धरने पर बैठ गए हैं.
गाजीपुर बॉर्डर पर भारत बंद के दौरान किसानों का प्रदर्शन जारी है. बीच सड़क पर किसान होली के गानों पर डांस कर रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर के अलावा दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन के आज चार महीने पूरे हो गए हैं.
दिल्ली की जिन सीमाओं पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है वे सड़कें पहले से बंद हैं. इस दौरान वैकल्पिक रास्ते खोले गए थे. आज के भारत बंद के दौरान सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इन वैकल्पिक रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. किसान संयुक्त मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि रोड और रेल ट्रांसपोर्ट ब्लॉक किए जाएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया है कि बाजार भी बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून: किसानों का आज 'भारत बंद', यातायात समेत इन सेवाओं पर पड़ सकता है असर
किसान आंदोलन के आज चार महीने पूरे हो गए हैं. किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है. यानि न कोई दिल्ली की ओर आ सकता है और न ही कोई दिल्ली से जा सकता है. किसान बीच सड़क में बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर बंद होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.