Advertisement

टिकैत के आंसू बने टर्निंग प्वाइंट, गाजीपुर में कुछ घंटों में बदल गई तस्वीर

गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत पुलिस-प्रशासन पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए रो पड़े. जिसको लेकर मुजफ्फरनगर में उनके समर्थकों में नाराजगी है. उनके बड़े भाई नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में पंचायत बुलाई है. 

किसान नेता राकेश टिकैत किसान नेता राकेश टिकैत
कुमार अभिषेक
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • राकेश टिकैत के समर्थन में मुजफ्फरनगर में पंचायत
  • टिकैत के समर्थक ले सकते हैं बड़ा फैसला
  • मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैत ने संभाला मोर्चा

गाजीपुर बॉर्डर पर डटे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने सख्त तेवर दिखा दिए हैं. गुरुवार को यहां हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. शाम को एक वक्त लगा कि आज पुलिस आंदोलन कर रहे किसानों को यहां से उठा देगी. सख्ती के बीच ही किसान नेता राकेश टिकैत मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए. टिकैत पुलिस-प्रशासन पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए रो पड़े. इसके कुछ देर बाद टिकैत अड़ गए. उन्होंने साफ कह दिया कि वे हटने वाले नहीं हैं. टिकैट के आंसू का असर मुजफ्फरनगर तक में देखा गया.  

Advertisement

किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थक बड़ी संख्या में सिसौली गांव स्थित उनके घर पहुंच गए. यहां उनके समर्थन में नारेबाजी की गई. ये समर्थक टिकैत के भावुक होने पर गुस्से में आ गए. यहां किसान नेता नरेश टिकैत ने पंचायत को संबोधित किया. पंचायत के बाद नरेश टिकैत ने ऐलान किया है कि कल यानि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक मुज़फ्फरनगर सिटी के राजकीय इंटर कॉलेज में महापंचायत बुलाई जाएगी. यहां बड़ी तादाद में किसान जमा होंगे. इस पंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. कहा जा रहा है कि कल कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

गौरतलब है कि बलियान खाप पश्चिम यूपी में जाटों की सबसे बड़ी खाप पंचायत है और उसके अध्यक्ष भी नरेश टिकैत ही हैं. नरेश टिकैत राकेश टिकैत के बड़े भाई हैं. 

बता दें कि शाम तक किसान और खुद राकेश टिकैत इस बात पर सहमत दिख रहे थे कि, आंदोलन को रात ही खत्म कर दिया जाएगा. गाजियाबाद का प्रशासन भी इसे लेकर आश्वस्त था. टिकैत के परिवार की महिलाएं उनसे मिलकर गई थीं, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अफसरों से मिलने के बाद राकेश टिकैत का रुख बदल गया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वो मीडिया के सामने रोते दिखे. उन्होंने आत्महत्या करने तक की धमकी दी और ऐलान किया कि जब तक उनके गांव के लोग उनके लिए पानी लेकर नहीं आएंगे तब तक वे पानी नहीं पीएंगे. टिकैत की इस धमकी का असर दूर मुजफ्फरनगर में उनके गांव सिसौली में दिखे गया. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत जो दोपहर को आंदोलन खत्म होने का ऐलान कर रहे थे, रात को ही पंचायत बुला ली.

इनपुट- संदीप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement