हरियाणा के रोहतक के गांव बोहर में नान्दल खाप द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मार्च निकाला गया. नान्दल खाप के सचिव ने कहा कि हम इस किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं. सभी खाप किसानों के साथ हैं. किसान प्रदर्शन पर बैठे हैं, हम उनके साथ ही बैठे हैं.
हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि मैं सभी किसान भाइयों से कहूंगा कि सद्बुद्धि से काम लें, वार्ता करें. ये अच्छी बात नहीं है कि दिल्ली का पानी बंद कर देंगे, दिल्ली के रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे. ये लाहौर या कराची नहीं है, ये देश की राजधानी है.
क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए. उन्होंने कहा कि हम 5 दिसंबर को मोदी सरकार और कॉरपोरेट घरानों के विरोध में पूरे देश में पुतले जलाने का आह्वान करते हैं.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार कल किसानों से बातचीत करेगी. देखते हैं कि कहां तक मुद्दे का समाधान होता है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं किसानों से अपील करता हूं कृषि कानून किसानों के पक्ष में है और लंबे इंतजार के बाद इसमें सुधार किया गया है. लेकिन अगर उन्हें शिकायतें हैं तो उसे दूर करने के लिए हम तैयार हैं.
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भले ही मध्य प्रदेश के किसान शामिल ना हुए हों लेकिन किसान आंदोलन की गर्मी दिल्ली से मध्य प्रदेश तक महसूस की जा सकती है. दरअसल किसान आंदोलन पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्व किसान आंदोलन को हाईजैक करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार किसानों से संवाद कर रही है. बातचीत के ज़रिए किसानों से तो हल निकल जाएगा लेकिन जो उकसाने का काम कर रहे हैं, जो वहां बिना बुलाये पहुंच गए हैं, वो अड़ंगा डाल रहे हैं. ये लोग ऐसे होते ही हैं. ये वही ताकतें हैं जो CAA के प्रदर्शन में शाहीन बाग भी पहुंची थी. उसमें से कुछ लोग अब किसान आंदोलन में पहुंच गए हैं. हमारे देश का किसान बहुत समझदार है, मेरा मानना है कि जल्द ही हल निकल जाएगा.
नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाले सड़क कालिंदी कुंज बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. डीसीपी का कहना है कुछ प्रदर्शनकरी आ गए थे इसलिए बंद किया है. जल्द रास्ते को खोल दिया जाएगा.
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली जा रहे राजस्थान के किसानों को हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर रोका दिया है. अलवर जिले से होकर दिल्ली कूच कर रहे राजस्थान के किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका है. हरियाणा पुलिस ने किसानों के हरियाणा में प्रवेश रोक लगा दी है. इससे नाराज राजस्थान के किसान राजस्थान सीमा पर डटे हैं और सरकार के आदेश की कर रहे प्रतीक्षा कर रहे हैं. अलवर जिले के शाहजहांपुर से आगे हरियाणा बार्डर पर किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन राष्ट्रपति ने कृषि कानूनों पर हस्ताक्षर कर दिए उस दिन यह कानून बन गए और किसी राज्य सरकार के पास यह ताकत नहीं कि इसको रोक दे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को अगर यह सब पता है तो उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप क्यों लगाए. जब से हमने दिल्ली के नौ स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने से रोका है तब से बीजेपी सरकार बहुत नाराज है. स्टेडियम को जेल बनाने के लिए मुझ पर बहुत सारा दबाव आया था. लेकिन हम नतीजे की परवाह नहीं करते. क्या इन्हीं लोगों का कैप्टन अमरिंदर सिंह आप पर दबाव है जो आप मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. आप बीजेपी से दोस्ती निभा रहे हैं या कोई दबाव है.
सिंधु बॉर्डर पर किसानों की जल्द बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा. दूसरी ओर बेंगलुरु में सिविल कोर्ट के बाहर वकीलों ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया.
हरियाणा के जींद में खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया है. पंचायतों का कहना है कि अगर 3 दिसंबर को सरकार से बात नहीं बनती है, तो फिर वो दिल्ली जाने वाले फल, दूध, सब्जियों की सप्लाई बंद कर देंगे. यहां किसान नेता घर घर जाकर लोगों से दिल्ली चलने की अपील कर रहे हैं.
चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस और NSUI ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की डिमांड है कि सीएम को किसानों से माफी मांगनी चाहिए, जिस तरह हरियाणा में किसानों पर बल प्रयोग किया गया है वो गलत है. इस दौरान पुलिस ने यूथ कांग्रेस के लोगों पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.
बुधवार दोपहर को किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया. सैकड़ों किसानों ने महामाया फ्लाईओवर के नीचे धरना दिया और DND जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया. अब यहां भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. हालांकि, कुछ देर के बाद DND को खुलवाया गया.
किसान पहले ही दिल्ली और नोएडा की सीमा पर डेरा जमाए बैठे हैं. प्रदर्शनकारियों के लिए लगातार खाने का भी प्रबंध किया जा रहा है, ताकि लोग लंबे वक्त तक डटे रहे.
पंजाब के मोहाली रायपुर खुर्द गांव की आबादी करीब 8 हजार है लेकिन इन दिनों पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. घरों में ताले लगे हैं, क्योंकि यहां के ज्यादातर किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ें: किसान आंदोलन: पंजाब का ये पूरा गांव सड़क पर कर रहा विरोध, घरों में लटके ताले
किसानों के इस आंदोलन की लड़ाई पंजाब के किसान लड़ रहे हैं, जिनके बारे में छवि बना दी गई है कि वहां के किसान अमीर हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन: पंजाब कर रहा अगुवाई, जहां हर तीसरा किसान गरीबी रेखा से नीचे
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बुधवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं. बीते दिन इन दोनों मंत्रियों ने ही किसानों के साथ चर्चा की थी. आज किसानों को लिखित में अपनी शिकायतें देनी हैं, जिसके बाद कल फिर किसान-सरकार चर्चा करेंगे.
किसानों के प्रदर्शन के बीच फरीदाबाद बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. अब यहां नाका लगाकर हर किसी की चेकिंग की जा रही है. बता दें कि पलवल में किसान आंदोलन को लेकर महापंचायत की जा रही है.
किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. रालोद नेता जयंत चौधरी भी अब सिंधु बॉर्डर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि वो एक किसान के नाते यहां आए हैं. सरकार को बिना किसी शर्त के किसानों से चर्चा करनी चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर किसान आंदोलन के मसले पर सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने लिखा, ‘कहा- किसान की आय दुगनी होगी. किया- ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी. झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार’.
क्लिक कर पढ़ें: किसान आंदोलन: सरकार के साथ नहीं बनी बात, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं किसान, पुलिस मुस्तैद
किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और आज बड़ी संख्या में किसान पंजाब-हरियाणा से दिल्ली की ओर आ सकते हैं. बुधवार सुबह भी दिल्ली की कड़ाके की ठंड में किसान सड़कों पर डटे हुए हैं.
किसानों के आंदोलन के कारण नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. यहां पर गौतम बुद्ध द्वार के पास किसानों का जमावड़ा है. लोगों से अपील की गई है कि वह नोएडा लिंक रोड की बजाए नोएडा जाने के लिए एनएच-24 और डीएनडी का इस्तेमाल करे.
टिकरी, झारोदा, झटीकरा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. बदुसराय बॉर्डर को सिर्फ टू-व्हीलर गाड़ियों के लिए खोला गया है. दिल्ली से हरियाणा में धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर से जाया जा सकता है.
इसके अलावा सिंधु बॉर्डर भी बंद है. लामपुर, औचंडी समेत कई छोटे बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है.