किसान संगठनों की अपील को लेकर राजद ने भी अपने सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है. किसान संगठनों ने कहा है कि भारत बंद को समर्थन दे रहे राजनीतिक दल अपना झंडा बैनर लेकर आंदोलन में सड़कों पर नहीं आएं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर पार्टी के सभी नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं समर्थकों को निर्देशित किया जाता है कि किसान संगठनों के बंद में शारीरिक रूप से उपस्थित रहें. पार्टी का झंडा बैनर नहीं रखना है.
भारत बंद से पहले हरियाणा के कुछ संगठनों ने सोमवार शाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इन किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का समर्थन किया. किसान संगठनों ने इस संबंध में कृषि मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें नए कानूनों को रद्द नहीं करने की मांग की गई है.
किसानों के भारत बंद के ऐलान के बीच गुजरात में धारा 144 लागू कर दी गई है. गुजरात में डीजीपी ने धारा 144 लागू कर दी है. चार से ज़्यादा लोगों के एकत्रित होने पर कार्रवाई होगी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ यूपी प्रशासन ने कार्रवाई की है. किसानों के समर्थन में लखनऊ में प्रदर्शन में हिस्सा लेने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. यूपी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कुल 28 लोगों के खिलाफ कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में एक्शन लिया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि कानूनों पर आज मैं कांग्रेस और डीएमके, AAP, सपा, अकाली दल, TMC और लेफ्ट पार्टियों सहित अन्य राजनीतिक दलों के पाखंड का पर्दाफाश करूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नाव डूब रही है और इसीलिए वे किसानों को गुमराह करके खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
1. Congress
2. CPI(M)
3. DMK
4. CPI
5. RJD
6. NCP
7. JMM
8. SP
9. Shiv Sena
10. SAD
11.CPI(ML)
12. PAGD (Gupkar Alliance)
13. TMC
14. TRS
15. AIMIM
16. AAP
17. PWP
18. BVA
19. RSP
20. FB
21. SUCI (C)
22. Swaraj India
23. JD (S)
24. BSP
सिंधु बॉर्डर पर किसान नेता निर्भय सिंह धुडिके ने कहा कि हमारा विरोध केवल पंजाब तक सीमित नहीं है. कनाडा से जस्टिन ट्रूडो जैसे दुनिया भर के नेता भी हमें समर्थन दे रहे हैं. हमारा शांतिपूर्ण विरोध है. वहीं किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि कल पूरे दिन बंद रहेगा. दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम होगा. यह एक शांतिपूर्ण बंद होगा. हम अपने मंच पर किसी भी राजनीतिक नेता अनुमति नहीं देंगे.
पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख चरणजीत सिंह लोहारा ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है. परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का फैसला किया है. यह बंद पूरे भारत में होगा.
किसानों के भारत बंद के समर्थन में सभी मंडिया बंद रहेंगी. दिल्ली के व्यापारियों ने ऐलान किया है कि भारत बंद के समर्थन में आज़ादपुर मंडी समेत दिल्ली की सभी मंडियों में मंगलवार को कामकाज नहीं होगा. व्यपारियों ने मंडी में व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है. व्यापारियों ने आज़ादपुर मंडी के सभी गेटों पर भारत बंद के समर्थन में बैनर लगाए हैं.
कल के भारत बंद को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ राजस्थान में लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर विस्तार से चर्चा की. मैंने सभी वर्गों से किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को होने जा रहे #BharatBandh के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
पंजाब एवं हरियाणा के किसान जो अभी तक आंदोलन कर रहे हैं उनका पूरे देशभर में अच्छा सन्देश गया है क्योंकि वे पिछले 12 दिन से बहुत ही शांतिपूर्ण एवं अहिंसात्मक तरीके से संघर्ष कर रहे हैं और अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय हेतु प्रदेशभर में माकूल सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें.
दिल्ली बार काउंसिल की एक्शन कमेटी के चीफ को-ऑर्डिनेटर राजीव खोसला और ऑल बार असोसिएशन ऑफ दिल्ली के चेयरमैन संजीव नासिर ने कहा कि कानूनी समुदाय से जुड़े सभी सदस्य 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. लेकिन कृषि कानूनों पर कुछ राजनीतिक दल राजनीति कर रही है. कुछ पार्टियां माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं.
भारत बंद से पहले आज शाम पांच बजे किसान संगठन सिंधु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. किसानों ने ऐलान किया है कि मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद रहेगा.
किसान आंदोलन को लेकर लगातार राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है. इस बीच नौ दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने करीब 30 खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन जाने से रोका है. ये सभी कृषि कानून के विरोध में अवॉर्ड वापस करने राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोमवार को अमृतसर स्वर्ण मंदिर के अकाल तख्त में दिल्ली में जारी प्रदर्शन को लेकर विशेष अरदास की.
भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. भारत बंद मंगलवार को 11 से 3 बजे तक होगा. ये सांकेतिक विरोध है कि हम कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. हम आम लोगों के लिए दिक्कत नहीं पैदा करना चाहते हैं, ताकि लोग सुबह-सुबह दफ्तर जा सकें. राकेश टिकैत ने कहा कि शादी, एम्बुलेंस को कोई दिक्कत नहीं आएगी, लोग इमरजेंसी कार्ड दिखाकर जा सकते हैं.
बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के कई संगठनों ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. ऑल इडिया बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फडरेशन (AIBOC), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने बयान जारी कर सरकार से मांग की है कि वे किसानों के बिल को एक कमिटी के पास भेजकर इस समस्या का हल निकालें.
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सभा के दौरान ममता बनर्जी ने कृषि कानूनों का विरोध किया. ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून वापस करें वरना अपनी कुर्सी छोड़ दें.
कांग्रेस के कई सांसदों ने सोमवार को जंतर मंतर पर कृषि कानून के खिलाफ धरना दिया. मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, गुरजीत समेत कई सांसदों ने यहां कृषि कानून वापस लेने की मांग की.
कृषि कानून के खिलाफ लखनऊ में दंगल जारी है. किसान यात्रा की शुरुआत करने कन्नौज जा रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है. प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि उनकी पार्टी किसानों की मांग का समर्थन करती है, लेकिन बंगाल में भारत बंद का समर्थन नहीं करेगी. सांसद ने कहा कि बंद हमारी नीतियों के खिलाफ है.
पूरी खबर पढ़ें: किसानों पर गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश सहित सपा नेताओं के इलाके सील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पहुंच गए हैं. केजरीवाल यहां पर किसानों के प्रदर्शन के लिए जो इंतजाम किए गए हैं, उनका जायजा लेंगे. अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद हैं.
किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने अवॉर्ड वापस कर सकते हैं. दोपहर दो बजे प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है, जिसमें करीब 30 खिलाड़ी अवॉर्ड वापसी का ऐलान करेंगे. बीते दिन बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने खेल रत्न लौटाने की बात कही थी. उनसे पहले पंजाब में कई लोग सम्मान लौटा चुके हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज किसानों से मिलने सिंधु बॉर्डर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ कई मंत्री भी होंगे. दिल्ली सीएम यहां पर मौजूद किसानों के लिए हो रही व्यवस्था का जायजा लेंगे.
इसे पढ़ें: भारत बंद को मायावती का समर्थन, ऑटो-टैक्सी यूनियन भी साथ, RSS के किसान संघ ने बनाई दूरी
आज दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे-24 पर गाजियाबाद से दिल्ली का ट्रैफिक आंदोलन के चलते बंद रहेगा. दिल्ली आने के लिए लोगों को अप्सरा या भोपुरा या डीएनडी से सफर करने की सलाह दी गई है.
किसानों और सरकार के बीच अबतक पांच दौर की चर्चा हो चुकी है, जो विफल रही हैं. अब नौ दिसंबर को फिर बातचीत होगी, उससे पहले रविवार को केंद्र सरकार के कई मंत्रियों के बीच चर्चा हुई. और भविष्य की रणनीति पर मंथन किया गया.
किसानों ने आठ दिसंबर यानी मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, यूनियनों ने इसका समर्थन का ऐलान कर दिया है. इस दौरान इमरजेंसी सुविधाओं को छूट मिलेगी. लेकिन इसकी तैयारी आज से ही शुरू हो गई है. सिंधु बॉर्डर पर लगातार किसानों का जुटना जारी है.