Advertisement

किसान आंदोलन: 6 घंटे तक फंसी रही बारात, लॉकडाउन में भी शादी हो गई थी कैंसिल

सड़कों पर किसानों के आंदोलन के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी आंदोलन की वजह से एक बारात रास्ते में ही फंस गई. बारात लुधियाना से दिल्ली के मुकुंदपुर क्षेत्र में जा रही थी.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
aajtak.in
  • करनाल,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • 3 कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध जारी
  • किसानों के प्रदर्शन की वजह से फंसी रही बारात
  • लुधियाना से दिल्ली के लिए निकली थी बारात
  • अमित की शादी पहले भी कोरोना की वजह हो गई थी कैंसिल

केंद्र के 3 कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध जारी है और आज किसान विरोध में सड़क पर उतर आए हैं लेकिन इस वजह से आम लोगों की खासी दिक्कत हो रही है. प्रदर्शन की वजह से एक बारात जाम में फंस गई और एक-दो नहीं बल्कि 6 घंटे तक रास्ते में फंसी रही.

सड़कों पर किसानों के आंदोलन के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी आंदोलन की वजह से एक बारात रास्ते में ही फंस गई. बारात लुधियाना से दिल्ली के मुकुंदपुर क्षेत्र में जा रही थी.

Advertisement

परिवार के लोगों ने एकादशी के दिन अपने लाडले की शादी की तैयारी की थी, लेकिन आंदोलन की वजह से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारात में आए लोग घंटों परेशान रहे. अमित की शादी एकादशी को होनी तय थी, लेकिन जाम के कारण बारात यहीं करनाल में ही फंस गई.

दूल्हा बनकर घर से निकले अमित आंदोलन की वजह से अपने परिजनों के साथ ही रास्ते में फंसे रह गए. कार में दूल्हा बनकर बैठे अमित बेहद हैरान और परेशान हैं. कोरोना महामारी की वजह इनकी पहले भी शादी कैंसिल हो चुकी है. अब दूसरी बार भी इनकी शादी पर किसान आंदोलन ग्रहण बन गया.

देखें: आजतक LIVE TV

दूसरी ओर बारात नहीं पहुंचने से लड़की वालों भी परेशान रहे और बार-बार फोन आ रहे हैं. बुधवार रात 10 बजे के बाद तक पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश करता रही. बड़ी मशक्कत के बाज जाम खुला और बारात करीब 12 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो सकी. (इनपुट-चंद्र प्रकाश)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement