Advertisement

WTO की वजह से नहीं मिल रही MSP की गारंटी? किसानों ने चलाया जागरुकता अभियान

पंजाब के किसान करीब दो हफ्ते से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे एमएसपी की गारंटी चाहते हैं लेकिन बताते हैं कि वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाजेशन भी उन्हें प्रभावित कर रहा है. इस संबंध में आज यूनियनों ने शंभू और खनौरी सीमा पर सेमीनार आयोजित किए थे, जहां वैश्विक संगठन की नीतियों पर चर्चा की गई.

किसानों का विरोध मार्च किसानों का विरोध मार्च
अनमोल नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

पंजाब और हरियाणा सीमा पर किसानों का विरोध प्रदर्शन 13वें दिन में प्रवेश कर गया है. कृषि संघ किसानों से शांत रहने और शांति के साथ एमएसपी कानून के लिए लड़ाई जारी रखने की अपील कर रहे हैं. किसान यूनियनों ने शंभू और खनौरी सीमा पर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन को लेकर आज एक सेमीनार आयोजित किए थे. इस दौरान यह चर्चा की गई कि वैश्विक संगठन 'किस तरह विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में एमएसपी की अवधारणा को प्रभावित कर रहा है.'

Advertisement

इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में बीकेयू एकता सिधुपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि कैसे डब्ल्यूटीओ की नीतियां भारतीय किसानों के लिए एक मजबूत फंदा बन रही हैं. किसान नेता ने कहा, हमें केंद्र सरकार से पांचवीं बार हमारी मांगों पर बात करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. उन्होंने बताया, "हम देखेंगे कि वे क्या प्रस्ताव देते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसके आने से पहले इस पर चर्चा करना सही है."

ये भी पढ़ें: आखिर आंदोलन में शामिल क्यों नहीं हो रहे पंजाब के खेतों में काम कर रहे ज्यादातर किसान? पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

भारत में सिर्फ 27-28 हजार दिए जाते हैं सब्सिडी

डब्ल्यूटीओ की नीतियां भारतीय किसानों के लिए अनुकूल नहीं हैं. एमएसपी की गारंटी के बिना किसानों का जीवित रहना संभव नहीं है. डल्लेवाल ने बताया कि डब्ल्यूटीओ ने हमेशा भारत जैसे विकासशील देशों पर एमएसपी व्यवस्था को रोकने के लिए दबाव डाला है. एमएसपी और सब्सिडी के बिना हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं हैं. कुछ देश प्रति किसान लगभग 80 लाख रुपये की सब्सिडी देते हैं लेकिन भारत में केवल 27-28 हजार रुपये दिए जाते हैं.

Advertisement

'हरियाणा के किसान भी कर रहे प्रदर्शन'

किसान नेता ने खीरी चोपता-हिसार घटना पर कहा कि यह सही नहीं है, लेकिन इससे साबित हो गया कि यह विरोध केवल पंजाब के किसानों का है, लेकिन हरियाणा के किसान भी आंदोलन के लिए लड़ रहे हैं. किसान नेताओं के खिलाफ कथित रूप से एजेंसी की साजिश पर उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति सरकार के लिए समस्या बन जाता है और सरकार के हां में हां मिलाने वाले व्यक्ति की तरह व्यवहार नहीं करता है, तो वे उसे खरीदने की कोशिश करते हैं. अगर वह सरकार के साथ सहमत नहीं होता है तो वे उन्हें खत्म करने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन- दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर फिर खुले, वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत

'गुटों के बीच वैचारिक मतभेद'

एसकेएम अराजनीतिक और राजनीतिक गुट के बीच दरार के बारे में पूछे जाने पर डल्लेवाल ने कहा, "हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं लेकिन वे हमें अलग-अलग तरीकों से दोषी ठहराते हैं. जब हमने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं तो पूछने और दूसरों को लूप में रखने का कोई रास्ता नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement