Advertisement

LIVE: सरकार ने फिर किसानों को भेजा बातचीत का न्योता, 40 संगठनों को लिखी चिट्ठी

aajtak.in | 20 दिसंबर 2020, 10:50 PM IST

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 25वें दिन भी जारी है. प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक संयुक्त खुला पत्र लिखा है जिसमें किसानों ने विपक्ष के गुमराह करने के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई है. ये खत प्रधानमंत्री के आरोपों और कृषि मंत्री की चिट्ठी के जवाब में है. हर ताजा अपडेट जानने के लिए ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहें.

हाइलाइट्स

  • किसानों का प्रदर्शन 25वें दिन जारी
  • अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं किसान
  • किसान आज श्रद्धांजलि दिवस मनाएंगे
  • शहीद किसानों की याद में आज का प्रदर्शन
10:50 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किसान संगठनों को दिया फिर से वार्ता का न्योता

Posted by :- Bikesh Tiwari

क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनपाल और 39 अन्य किसान संगठनो के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्रालय को पत्र लिखा था. कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक  अग्रवाल ने इसके जवाब में इन संगठनों को फिर से बातचीत का न्योता भेजा है.

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज बंद

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज बंद हो गया है. फेसबुक ने कम्युनिटी स्टैंडर्ड का हवाला देते हुए पेज को अनपब्लिश कर दिया है. इसे लेकर किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट किया है. किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट कर कहा है कि जब लोग आवाज उठाते हैं तब वे यही कर सकते हैं.

8:31 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत की अपील- किसान दिवस के दिन न बनाएं लंच

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसान दिवस 23 दिसंबर को है. इस बार किसान दिवस ऐसे समय में पड़ा है, जब किसान नए कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने अपील की है कि किसान दिवस के दिन लोग लंच ना बनाएं.

7:27 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री से मिले पश्चिमी यूपी के किसान, नए कानून का किया समर्थन

Posted by :- Bikesh Tiwari

एक तरफ जहां किसान नए कृषि कानून के खिलाफ सर्दी में भी सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान इन कानूनों का समर्थन भी कर रहे हैं. रविवार को पश्चिमी यूपी के किसानों ने कृषि भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और नए कानूनों का समर्थन करते हुए ज्ञापन सौंपा.

Advertisement
7:23 PM (4 वर्ष पहले)

कल भूख हड़ताल करेंगे किसान, हरियाणा में 25 से नहीं देंगे टोल

Posted by :- Bikesh Tiwari

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान सभी प्रदर्शन स्थलों पर 21 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे. वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह ने कहा है कि हरियाणा के किसान 25 से 27 दिसंबर तक टोल नहीं देंगे.

7:13 PM (4 वर्ष पहले)

चिल्ला बॉर्डर पर यातायात के लिए खुला एक कैरिजवे

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर का एक कैरिजवे यातायात के लिए खुला है. हालांकि, दिल्ली से नोएडा के लिए अन्य कैरिजवे बंद हैं. इसके अलावा टिकरी और धनसा बॉर्डर पर ट्रैफिक बंद है. झटीकरा बॉर्डर से केवल दो पहिया और पैदल यात्रियों को ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है.

6:19 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकालेगी शिव सेना हिंद

Posted by :- Bikesh Tiwari

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अब शिवसेना हिंद का भी समर्थन मिला है. शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने 21 दिसंबर को 12 राज्यों के 60 जिलों में कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार ने कृषि बिल रद्द नहीं किए तो जल्द ही शिव सेना हिंद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे. शिव सेना हिंद की ओर से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में मार्च निकाला जाएगा.

शिव सेना हिंद के अध्यक्ष निशांत शर्मा (फोटोः तनसीम हैदर)
5:32 PM (4 वर्ष पहले)

एआईकेएससीसी ने जारी किया खुला पत्र, कृषि मंत्री के बयान को बताया झूठ

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससी) ने प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री के उन बयानों के खिलाफ खुला पत्र जारी किया है, जिनमें कहा गया था कि सरकार ने किसानों की ठोस समस्याओं का समाधान कर दिया है. समिति ने इन बयानों को झूठ बताते हुए कहा है कि नए कानूनों से कृषि पर निर्भर 70 करोड़ किसानों की आजीविका दांव पर लग गई है. ये कानून खेती के बाजार से सरकारी नियंत्रण हटा देंगे और कंपनियां, बड़े व्यावसायी अन्न का मुक्त भंडारण शुरू कर देंगे. बिजली की दर में छूट समाप्त कर दी जाएगी. आंदोलनकारी किसानों के विपक्षी दलों की ओर से संगठित होने के आरोपों को लेकर समिति ने याद दिलाया है कि पंजाब में आंदोलन के जोर पकड़ने पर सियासी दल समर्थन देने पहुंचे.

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

विदेशी पूंजी के पीछे जितना भागेगी सरकार, उतना मजबूत होगा आंदोलन- एआईकेएससीसी

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) ने कहा है कि केंद्र सरकार विदेशी पूंजी के पीछे जितना ज्यादा भागेगी, संघर्ष उतनी ही दृढ़ता के साथ आगे बढ़ेगा. एआईकेएससीसी ने कहा है कि मोदी सरकार खेती को कारपोरेट, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और विदेशी निवेशकों के विकास का आधार समझकर बुनियादी गलती कर रही है. सरकार को चाहिए कि वह उन 70 करोड़ किसानों की मदद करे जो आजीविका के लिए खेती पर निर्भर हैं, विदेशी निवेशकों की नहीं.

Advertisement
4:51 PM (4 वर्ष पहले)

मेरठ से निकली किसान समर्थन रैली, गाजियाबाद में पुलिस से नोकझोंक

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसान कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में रविवार को मेरठ से किसान समर्थन रैली निकाली गई. रैली के गाजियाबाद पहुंचने पर इसमें शामिल किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. रूट डायवर्जन को लेकर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की की भी खबर है.

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारी किसान नहीं, दलाल हैं- अमरेंद्र प्रताप सिंह

Posted by :- Varun Shailesh

बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसान नहीं बल्कि "दलाल" चला रहे हैं. राज्य के कृषि मंत्री ने वैशाली में जिले में किसानों के सवाल पर यह बात कही. उन्होंने दावा किया कि देश में 5.5 लाख गांव हैं, लेकिन कहीं भी कोई आंदोलन नहीं हुआ.

1:45 PM (4 वर्ष पहले)

जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Varun Shailesh
12:38 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को टेंट किए दान

Posted by :- Varun Shailesh
12:33 PM (4 वर्ष पहले)

अन्ना कृषि कानूनों के खिलाफ करेंगे प्रोटेस्ट

Posted by :- Varun Shailesh

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करने का ऐलान किया है. अन्ना हजारे दिल्ली के जंतर-मंतर या राम लीला मैदान में आंदोलन करेंगे. अन्ना हजारे ने इसके लिए केंद्र सरकार को अर्जी भेजी है. 

Advertisement
9:10 AM (4 वर्ष पहले)

जान गंवाने वाले किसानों को देंगे श्रद्धांजलि-राम त्यागी

Posted by :- Varun Shailesh

भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख राम त्यागी ने कहा, "हम आज शहीदी दिवस मनाएंगे और इस आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देंगे."

 

8:42 AM (4 वर्ष पहले)

2 लाख किसानों संग करेंगे दिल्ली कूच

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किसानों को समझाने में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर उसके ही सहयोगी दल ने इन कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनडीए (NDA) के सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसंबर को उनकी पार्टी दो लाख किसानों को लेकर राजस्थान से दिल्ली मार्च करेगी. 

2 लाख किसानों संग करेंगे दिल्ली कूच, NDA छोड़ने पर भी उसी दिन लेंगे फैसला: हनुमान बेनीवाल
 

8:36 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में पहुंचे हेल्थ वर्कर्स

Posted by :- Varun Shailesh

पंजाब के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सा कर्मचारी सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर पहुंचे हैं.लुधियाना के एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही हर्षदीप कौर ने कहा, "हम यहां आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करने के लिए आए हैं., अगर कोई भी बीमार पड़ता है तो हम सभी की सेवा के लिए तैयार हैं."

 

7:57 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच

Posted by :- Varun Shailesh
7:56 AM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शन के बीच किसानों ने खिली वॉलीबॉल

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
7:53 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के लिए पगड़ी लंगर

Posted by :- Varun Shailesh
7:52 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम के नाम किसानों का पत्र

Posted by :- Varun Shailesh

आंदोलित किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को खुला पत्र लिखा है. किसानों ने विपक्ष के गुमराह करने के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई है. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से लिखा गया ये खत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों और कृषि मंत्री की चिट्ठी के जवाब में है.  

नीचे के लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी-कृषि मंत्री को किसानों का खुला खत, गुमराह करने के आरोपों पर जताई नाराजगी

7:51 AM (4 वर्ष पहले)

श्रद्धांजलि दिवस मनाएंगे किसान

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 25वें दिन भी जारी है. दिल्ली के नाकों पर प्रदर्शन कर रहे किसान जान गंवाने वाले किसानों की याद में आज श्रद्धांजलि दिवस मनाएंगे. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने ऐलान किया है कि शहीद किसानों को आज धरना स्थलों पर दिन में 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक श्रद्धांजलि दी जाएगी