Advertisement

किसान प्रोटेस्ट: कहीं BJP दफ्तर में तोड़फोड़, कहीं पेट्रोल पंप का हुआ घेराव

पंजाब के भटिंडा में बीजेपी दफ्तर का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वहां पर किसानों और पुलिस टीम के बीच झड़प हो गई.

प्रदर्शन करते किसान संगठन (फाइल फोटो-PTI) प्रदर्शन करते किसान संगठन (फाइल फोटो-PTI)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • पंजाब में कई जगह पर प्रदर्शन
  • भटिंडा के BJP दफ्तर में तोड़फोड़

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है. लुधियाना में रिलायंस के एक पेट्रोल पंप को किसानों ने घेर लिया है. शहर के पॉश इलाके दुगरी में स्थित इस पेट्रोल पंप से किसी को भी पेट्रोल या डीजल डलवाने नहीं दिया जा रहा. वहां बैठे किसानों के मुताबिक, दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की उन्हें चिंता है और उन्हीं के समर्थन में उन्होंने यह कदम उठाया है.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र की सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढ लेना चाहिए. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि किसानों के लिए हम ढेर सारी वस्तुएं लेकर बॉर्डर पर तो जा रहे हैं. हम अपने शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा सके.

वहीं, पंजाब के भटिंडा में बीजेपी दफ्तर का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वहां पर किसानों और पुलिस टीम के बीच झड़प हो गई. किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर बीजेपी दफ्तर में घुसे और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की.

पंजाब के ही जालंधर में किसानों ने पंजाब भाजपा के नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर का घेराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को तितर बितर किया. वहीं, किसानों ने पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया है. भाजपा की पूर्व विधायक सीमा देवी, गांव परमानंद में एक प्रोग्राम में शामिल होने आ रही थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement