Advertisement

किसानों ने कई टोल प्लाजा को कराया फ्री, दिल्ली कूच की अपील के बाद बढ़ी सुरक्षा

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया है. आज टोल को फ्री करवाया जा रहा है. हरियाणा के कई टोल प्लाजा पर किसानों ने डेरा जमा लिया है और टोल को फ्री कर दिया गया है.

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन करते किसान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन करते किसान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • किसानों के आंदोलन का एक महीना पूरा
  • आज किसान टोल प्लाजा को करा रहे हैं फ्री

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज कर दिया है. आज टोल को फ्री करवाया जा रहा है. हरियाणा के कई टोल प्लाजा पर किसानों ने डेरा जमा लिया है और टोल को फ्री कर दिया गया है. गौरतलब है कि 25, 26 और 27 दिसंबर को किसानों की तरफ से टोल फ्री करने का ऐलान किया गया था.

Advertisement

हरियाणा के जींद में किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करा दिया है. जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खटकड़ गांव के टोल प्लाजा के बैरियर को उठा दिया गया है. किसी भी आने-जाने वाले से टोल नहीं लिया जा रहा है. इसके अलावा झज्जर-रोहतक नेशनल हाईवे पर डीघल टोल को किसानों ने सुबह नौ बजे से फ्री करवा दिया.

साथ ही सोनीपत में एनएच 44 पर स्थित मुरथल टोल को किसानों ने फ्री करवा दिया है. इसके अलावा जगह-जगह पर किसान संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है और टोल प्लाजा को फ्री करवाया जा रहा है. माना जा रहा है कि टोल प्लाजा फ्री होने से एनएचएआई को करोड़ों रुपये की चपत लग सकती है.

लुधियाना में पेट्रोल पंप को किसानों ने घेरा

लुधियाना में रिलायंस के एक पेट्रोल पंप को किसानों ने घेर लिया है. शहर के पॉश इलाके दुगरी में स्थित इस पेट्रोल पंप से किसी को भी पेट्रोल या डीजल डलवाने नहीं दिया जा रहा. वहां बैठे किसानों के मुताबिक, दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की उन्हें चिंता है और उन्हीं के समर्थन में उन्होंने यह कदम उठाया है.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र की सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढ लेना चाहिए. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि किसानों के लिए हम ढेर सारी वस्तुएं लेकर बॉर्डर पर तो जा रहे हैं. हम अपने शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement