Advertisement

आज किसान नेताओं की महाबैठक, तय होगी आगे की रणनीति

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 दिसंबर 2020, 12:10 AM IST

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के भ्रम को दूर करने के लिए सरकार जुटी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को सरकार और किसान संगठनों की बैठक हुई. दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे शुरू हुई ये बैठक करीब साढ़े सात घंटे चली. अब 5 दिसंबर को एक बार फिर सरकार और किसानों की बातचीत होगी.

हाइलाइट्स

  • किसानों-सरकार के बीच चौथे दौर की चर्चा
  • करीब साढ़े सात घंटे चली बैठक
  • MSP पर कृषि मंत्री का किसानों को भरोसा
  • 5 दिसंबर को होगी पांचवें दौर की बातचीत
11:28 PM (4 वर्ष पहले)

आलू और प्याज को एमएसपी सिस्टम में शामिल किया जा सकता है

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, किसानों और सरकार ‌की‌ बातचीत ‌में इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि सरकार ये कोशिश करेगी कि एपीएमसी और सशक्त हो और इसका दायरा ज़्यादा बढ़े. एमएसपी पहले की तरह जारी रहेगी. एमएसपी को और कैसे सशक्त बनाया जाए इसपर विचार किया जा सकता है. आज बैठक किसान संगठनों ने एक शिकायत  की यह थी कि किसान की पेमेंट विवाद का निपटारा एसडीएम की अदालत में नहीं होना चाहिए, बल्कि सिविल कोर्ट में होना चाहिए. सरकार  इसपर विचार कर सकती है. बैठक में किसान संगठनों ने  ये भी कहा जिन व्यापारियों को प्राइवेट मंडियों में व्यापार करने की इजाज़त मिले उनका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, जबकि क़ानून में केवल पैन कार्ड होना अनिवार्य बनाया गया है। सरकार इस पर  विचार कर सकती है. किसान संगठनों की मांग पर सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि 1-2 फसलों को एमएसपी में और जोड़ा जाए, जैसे आलू और प्याज़. 

11:20 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेताओं की कल होगी बैठक

Posted by :- Devang Gautam

कल शुक्रवार सुबह 11 बजे सभी किसान नेताओं की बैठक सिंधु बॉर्डर पर होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. 5 दिसंबर को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन में 2 बजे अगले दौर की बातचीत होगी.

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून पर बोले सुशील कुमार मोदी

Posted by :- Devang Gautam

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसानों को स्थानीय मंडी और देश  के खुले बाजार में कहीं भी सबसे अच्छे दाम पर फसल बेचने की आजादी देने वाले कृषि कानून को लेकर ज्यादातर चिंताएं निराधार या राजनीति से प्रेरित हैं. 

9:50 PM (4 वर्ष पहले)

8 मुद्दों पर संशोधन का प्रस्ताव किसानों ने ठुकराया

Posted by :- Devang Gautam

आज की मीटिंग में किसान नेताओं ने कृषि कानूनों की सभी खामियों को गिनवाया. केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों में 8 मुद्दों पर संशोधन हेतु विचार करने का प्रस्ताव रखा, जिसे किसान नेताओं ने ठुकरा दिया और किसान नेता कृषि कानूनों को रद्द करवाने और MSP गारंटी कानून बनवाने की मांगों पर अडिग रहे. कल सुबह 11 बजे सभी किसान नेताओं की बैठक सिंधु बॉर्डर पर होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. 5 दिसंबर को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन में 2 बजे अगले दौर की बातचीत होगी.

Advertisement
9:45 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार ने माना कृषि कानून में कमियां हैं: किसान नेता

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि हमने सरकार के समक्ष सभी कमियां सूचीबद्ध कीं. उन्हें स्वीकार करना पड़ा कि कमियां हैं और वे संशोधन करेंगे. हमने कहा कि हम संशोधन नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं कि कानून वापस हो. बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि हमने यह भी मांग की कि MSP के लिए कानून बनाया जाना चाहिए.

8:28 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार ने एमएसपी पर संकेत दिए: राकेश टिकैत

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने एमएसपी पर संकेत दिए हैं. ऐसा लगता है कि एमएसपी को लेकर उनका रुख ठीक रहेगा. वार्ता ने थोड़ी प्रगति की है. राकेश टिकैत ने कहा कि मुद्दा कानून को वापस लेने का है. मुद्दा केवल एक ही नहीं, बल्कि कई मुद्दों पर चर्चा होगी. किसान चाहते हैं कि कानूनों को वापस लिया जाए. सरकार एमएसपी और अधिनियमों में संशोधन के बारे में बात करना चाहती है.
 

8:26 PM (4 वर्ष पहले)

'सरकार पर किसान आंदोलन का है दबाव'

Posted by :- Devang Gautam

आजाद किसान संघर्ष समिति के हरजिंदर सिंह टांडा ने कहा कि वार्ता आगे बढ़ रही है. हाफ टाइम में ऐसा लग रहा था कि आज की मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकलेगा, दूसरे हाफ में ऐसा लगा कि सरकार पर किसान आंदोलन का दबाव है. 
 

7:47 PM (4 वर्ष पहले)

बैठक के बाद क्या बोले कृषि मंत्री

Posted by :- Devang Gautam

किसानों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार और किसानों ने अपना पक्ष रखा. किसानों की चिंता जायज है. सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार खुले मन से किसान यूनियन के साथ चर्चा कर रही है. किसानों की 2-3 बिंदुओं पर चिंता है. बैठक सौहार्द्रपूण माहौल में हुई. APMS को सशक्त बनाने के लिए सरकार विचार करेगी. 

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार और किसानों की बैठक खत्म

Posted by :- Devang Gautam

सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक खत्म हो गई है. दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे शुरू हुई ये बैठक करीब साढ़े सात घंटे चली. अब 5 दिसंबर को अगली बैठक होगी. 


 

Advertisement
7:31 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों की चिंता जायज: कृषि मंत्री

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, किसानों के साथ बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की चिंता जायज है. हम चाहेंगे एमएसपी मजबूत हो. एमएसपी में कोई बदलाव नहीं होगा. SDM कोर्ट की वयवस्था इसलिए थी कि किसानों को सहायता मिले. 

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री दे रहे किसानों के सवालों का जवाब

Posted by :- Devang Gautam

कृषि सचिव के बाद अब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसान संगठनों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. सरकार और किसानों के बीच 7 घंटे से बैठक जारी है. ये बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रही है. बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. 

6:59 PM (4 वर्ष पहले)

किसान बोले- हमें चेक पोस्ट पर रोका जाता है

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, किसान संगठनों ने कहा कि जब विज्ञान भवन में बैठक के लिए आते हैं तो हमें चेक पोस्ट पर रोक जाता है. इस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगली बार से हम आपके लिए पुलिस एस्कॉर्ट भेजेंगे.
 

6:52 PM (4 वर्ष पहले)

संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए: किसान

Posted by :- Devang Gautam

सरकार के साथ बैठक में किसान संगठनों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. किसानों का कहना है कि संसद सत्र बुलाकर कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. 

6:21 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि सचिव दे रहे किसानों के सवालों का जवाब

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, कृषि सचिव कृषि कानूनों को लेकर जो सवाल किसान संगठनों ने उठाए थे उनके जवाब दे रहे हैं. किसान संगठनों ने कहा कि सरकार के साथ मीटिंग में एक बिजनेस ब्रांड का बहुत बार उदाहरण दिया गया. बिहार के किसानों की आज जो हालत है उसके लिए सरकार का ढीला रवैया जिम्मेदार रहा है.

Advertisement
5:18 PM (4 वर्ष पहले)

गुरुद्वारे से पहुंचा चाय और नाश्ता

Posted by :- Devang Gautam

विज्ञान भवन में सरकार और किसान नेताओं की बैठक जारी है. किसान नेताओं के लिए बंगला साहब गुरुद्वारे से चाय और नाश्ता पहुंचा है.

4:56 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों पर बोले शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Devang Gautam

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी, लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा.

4:52 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों का मारना चाहती है सरकार: किसान

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सरकार बताएगी कि निजी मंडी और सरकारी मंडी में क्या फर्क है. इस दौरान किसानों ने मीडिया रिपोर्ट को प्रस्तुत किया. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया. कहा गया कि सभी कह रहे हैं कि किसानों का बुरा हाल होगा. एक किसान ने कहा कि हमें मालूम है कि सरकार किसानों को मारना चाहती है.

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के सवालों का जवाब देगी सरकार

Posted by :- Devang Gautam

किसान संगठनों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में चल रही बैठक में लंच ब्रेक के बाद किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जिन बिंदुओ पर सवाल उठाए हैं उन पर अब सरकार जवाब देगी. 

4:23 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर झड़प

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर झड़प हो गई है. यहां पर भारी संख्या में किसान पहुंचे हैं. वे लगातार यहां पर पहुंच रहे हैं और प्रदर्शन से जुड़ रहे हैं. 

Advertisement
3:45 PM (4 वर्ष पहले)

विज्ञान भवन में लंच ब्रेक के दौरान खाना खाते किसान नेता

Posted by :- Devang Gautam
3:42 PM (4 वर्ष पहले)

प्रकाश सिंह बादल के अवॉर्ड वापस करने पर बोले सुखबीर बादल

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने अपने पूरे जीवन में किसानों के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने अवॉर्ड वापस कर सरकार को कड़ा संदेश दिया है. किसानों को इन कानूनों की जरूरत नहीं है.
 

3:14 PM (4 वर्ष पहले)

3 घंटे से बैठक जारी, कुछ देर का ब्रेक

Posted by :- Mohit Grover

दोपहर 12 बजे से किसानों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में चर्चा जारी है. किसानों की ओर से लगातार MSP पर अपनी मांग रखी जा रही है, किसानों ने अपनी ओर से दस पन्नों का खाका पकड़ाया है. दोपहर तीन बजे मीटिंग में ब्रेक हुआ है, ऐसे में किसान बाहर आए हैं. बैठक की खास बात ये है कि किसानों ने अपना खाना बाहर से मंगवाया है और सरकार की ओर से पेश कोई भी चीज खाने से इनकार किया है. 

2:38 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने रखा 10 पन्नों का खाका

Posted by :- Mohit Grover

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कुल दस पन्नों का खाका सरकार को सौंपा गया है. किसानों की ओर से कृषि सचिव को खाका सौंपा गया, जिसमें 5 मुख्य बिंदु हैं. APMC एक्ट में 17 प्वाइंट पर असहमति है, एसेंशियल कमोडिटी एक्ट में 8 प्वाइंट पर असहमति है. इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में 12 प्वाइंट पर असहमति है.

इसे भी पढ़ें: डीजल के आधे दाम, कानूनों की वापसी... किसानों ने सरकार के सामने रखी ये 6 डिमांड

2:26 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों और सरकार के बीच बैठक जारी

Posted by :- Mohit Grover

किसानों और सरकार के बीच बातचीत का दौर जारी है. सरकार की ओर से किसानों के मुद्दे पर उनकी दलीलें दी जा रही है, लेकिन किसान नेता भी लगातार अपनी मांगों का जिक्र कर रहे हैं. किसानों की ओर से लगातार MSP पर गारंटी की मांग की जा रही है.

Advertisement
2:11 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम में जाम की स्थिति

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली-नोएडा, दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा पर लंबा जाम लगा हुआ है, यहां किसानों का प्रदर्शन लगातार हो रहा है. किसानों के प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने किसानों के आंदोलन के मसले पर संसद का सत्र बुलाने की मांग की है.

1:37 PM (4 वर्ष पहले)

किसान क्यों हैं बिचौलिया सिस्टम के पैरोकार?

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन: किसान क्यों हैं बिचौलिया सिस्टम के पैरोकार, बड़ी वजह है इंस्टैंट उधार
 

1:36 PM (4 वर्ष पहले)

किसान कानून में क्या है सबसे विवादास्पद क्लॉज?

Posted by :- Mohit Grover

इसे पढ़ें: कृषि विशेषज्ञ पी साईनाथ ने बताया- किसान कानून में क्या है सबसे विवादास्पद क्लॉज

1:36 PM (4 वर्ष पहले)
1:01 PM (4 वर्ष पहले)

मनोज तिवारी ने उठाया टुकड़े-टुकड़े गैंग का मुद्दा

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:32 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों और सरकार की बातचीत शुरू

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच की चर्चा शुरू हो गई है. किसानों ने अपनी मांगों को लिखित में सरकार के सामने रखा है, अब हर किसी की नजर इस बैठक पर है. 

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर और अमित शाह की मीटिंग जारी

Posted by :- Mohit Grover
12:13 PM (4 वर्ष पहले)

बैठक से पहले क्या बोले कृषि मंत्री?

Posted by :- Mohit Grover

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का कहना है कि आज किसानों से चौथे दौर की चर्चा हो रही है, उन्हें उम्मीद है कि सकारात्मक नतीजा निकलेगा. आज चर्चा में क्या रास्ता निकलता है, वो कुछ देर में साफ हो जाएगा.

11:32 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने सरकार को गिनाई आपत्तियां

Posted by :- Mohit Grover

किसानों ने सरकार के सामने जो ड्राफ्ट भेजा है, उसमें इन मुद्दों को उठाया है.

  • तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं.
  • वायु प्रदूषण के कानून में बदलाव वापस हो.
  • बिजली बिल के कानून में बदलाव है, वो गलत है.
  • MSP पर लिखित में भरोसा दे. 
  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर किसानों को ऐतराज.
  • किसानों ने कभी ऐसे बिल की मांग की ही नहीं, तो फिर क्यों लाए गए. ये सिर्फ कारोबारियों का फायदा है.
  • डीजल की कीमत को आधा किया जाए. 
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह और कृषि मंत्री की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

किसानों और सरकार के बीच बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. किसानों ने एक ड्राफ्ट में कुल आठ मांगों को रखा है, जिसपर मंथन हो रहा है. आज की बैठक में कुल 40 किसान संगठन शामिल होंगे. 

Advertisement
11:01 AM (4 वर्ष पहले)

नोएडा, दिल्ली की सीमाओं पर जाम

Posted by :- Mohit Grover
11:00 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने भेजी आपत्तियों की लिस्ट

Posted by :- Mohit Grover

किसान संगठनों की ओर से केंद्र सरकार को आपत्तियों की लिस्ट सौंप दी गई है. किसानों ने कृषि कानून के साथ-साथ वायु गुणवत्ता अध्यादेश और प्रस्तावित बिजली (संशोधन) बिल को लेकर भी आपत्तियां बताई जताई हैं.

10:46 AM (4 वर्ष पहले)

MSP पर अड़े दोनों ही पक्ष

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का आंदोलन जारी है और अब किसान संगठनों ने दो टूक कह दिया कि सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे. दूसरी ओर सरकार भी किसानों की शिकायतें दूर करने के लिए तैयार है, लेकिन कानून पर टस से मस नहीं होना चाहती है. ऐसे में स्थिति गंभीर होती जा रही है, क्योंकि किसानों का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो फिर आंदोलन आक्रामक हो जाएगा.
इस बीच अब से कुछ देर में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात होनी है. इस बैठक में किसान आंदोलन पर विस्तार से चर्चा हो सकती है. 
 

10:37 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका ने सरकार को घेरा

Posted by :- Mohit Grover
10:36 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है और कई किसान नेता बस में सवार होकर सरकार के साथ बैठक के लिए निकल पड़े हैं. 

Advertisement
10:35 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की चेतावनी

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय किसान यूनियन के किसान राकेश टिकैत का कहना है कि अगर आज सरकार मांगें नहीं मानती है, तो आंदोलन हाथ से बाहर निकल जाएगा. गाजीपुर सीमा पर 12 बजे रणनीति बनाने के लिए पंचायत होगी. सरकार को तुरंत ये कानून वापस लेने होंगे.

8:25 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के कौन से एंट्री प्वाइंट बंद हैं, कहां से लोग कर सकते हैं यात्रा, पढ़ें ट्रैफिक अलर्ट

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर समेत कई बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इसके मुताबिक, गुरुवार को भी नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को बंद रखा गया है. यहां पर गौतम बुद्ध द्वार पर सैकड़ों किसान सड़क जाम करके बैठे हैं.

पूरी खबर पढ़ें: किसान प्रोटेस्ट: दिल्ली के कौन से एंट्री प्वाइंट बंद हैं, कहां से लोग कर सकते हैं यात्रा, पढ़ें ट्रैफिक अलर्ट

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के लिए आज का दिन अहम

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन के लिए आज का दिन बड़ा होने वाला है, जिनपर हर किसी की नज़र है.
09.30 AM: अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर की मुलाकात
10.00 AM: भीम आर्मी के चंद्रशेखर सिंधु बॉर्डर पर पहुंचेंगे
12.00 PM: किसानों और सरकार के बीच एक और बातचीत
 

7:49 AM (4 वर्ष पहले)

आंदोलन को गुजरात के किसानों का समर्थन

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन जारी है और अब इन्हें गुजरात के किसानों का भी समर्थन मिल गया है. दिल्ली में गुजरात से काफी संख्या में किसान पहुंचे हैं.

7:41 AM (4 वर्ष पहले)

रात भर बॉर्डर पर डटे रहे किसान

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:40 AM (4 वर्ष पहले)

कैप्टन और शाह की मुलाकात से निकलेगा हल?

Posted by :- Mohit Grover

आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात होनी है. दोनों के बीच किसान आंदोलन पर चर्चा हो सकती है. आंदोलनकारी किसानों में बड़ा हिस्सा पंजाब से है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र और पंजाब सीएम के बीच चर्चा से आंदोलन का कोई हल निकल सकता है.
 

7:39 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार-किसानों में बनेगी बात?

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों से आज दोपहर 12 बजे सरकार फिर बात करेगी. किसानों की मांग है कि MSP को पक्का किया जाए, मंडी सिस्टम पर धूल के बादल हटाए जाएं वरना संसद का सत्र बुलाकर कानून ही वापस ले लिया जाए. लेकिन सरकार का कहना है कि जल्द ही वो किसानों के साथ समाधान निकाल लेंगे. सरकार कृषि कानून के मसले पर पीछे हटती नहीं दिख रही है.