Advertisement

जंतर-मंतर पर खत्म हुई किसान संसद, अब बॉर्डर पर तेज होगा आंदोलन, 15 अगस्त की ये है तैयारी!

राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर 13 दिन से चल रही किसान संसद सोमवार को खत्म हो गई. अब किसान वापस दिल्ली बॉर्डर पर लौट रहे हैं, जहां मांगें पूरी नहीं होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके साथ ही 15 अगस्त को देश भर में तिरंगा रैली निकालने की योजना भी तैयार की जा रही है.

9 महीने से जारी है किसानों का आंदोलन (फाइल फोटो-PTI) 9 महीने से जारी है किसानों का आंदोलन (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • 13 दिन से चल रही थी किसान संसद
  • अब दिल्ली बॉर्डर पर ही चलेगा आंदोलन
  • 15 अगस्त को तिरंगा रैली की तैयारी

तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जंतर-मंतर पर चल रही किसान संसद (Kisan Sansad) सोमवार को खत्म हो गई. जंतर-मंतर पर किसानों की किसान संसद 22 जुलाई से ही चल रही थी. किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. 

किसान एकता मोर्चा (Kisan Ekta Morcha) के ऑफिशियल पेज पर किसान नेता बूटा सिंह शादीपुर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, केंद्र सरकार (central government) को किसानों से बात करनी चाहिए और जल्द से जल्दी तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक कानून रद्द नहीं होते, तब तक प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.

Advertisement

15 अगस्त को तिरंगा रैली की तैयारी

नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जंतर-मंतर खाली कर दिया है. किसान संसद खत्म होने के बाद किसानों ने अब अपनी अगली रणनीति पर काम करना शुरू भी कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) के अध्यक्ष जोगिंदर उग्राहां ने बताया कि अब 15 अगस्त पर देश भर में तिरंगा रैली करने की योजना है.

ये भी पढ़ें-- किसान नेता राकेश टिकैत की हुंकार- किसानों का है लखनऊ, नहीं है किसी के बाप की जागीर

तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर नवंबर 2020 से प्रदर्शन कर रहे हैं. संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के साथ-साथ किसान संसद चलाने का मकसद सांसदों को किसानों की मांगों की ओर ध्यान दिलाना था. 

Advertisement

सत्ता छोड़े बीजेपी..

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया इंचार्ज धर्मेंद्र मलिक ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, "कुछ साल पहले आज ही के दिन (9 अगस्त को) भारतीयों ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने को कहना था, आज हम बीजेपी (BJP) से सत्ता छोड़ने को कह रहे हैं."

उन्होंने कहा, "हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को और बढ़ाने की अनुमति नहीं ले रहे हैं, क्योंकि सरकार को कोई चिंता नहीं है. हम वापस दिल्ली बॉर्डर पर लौट जाएंगे, जहां मांगें पूरी नहीं होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement