किसानों की ट्रैक्टर रैली पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, तीन राज्यों की पुलिस करेगी सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें इनपुट मिला है कि कई पाकिस्तानी आतंकी संगठन आंदोलन का माहौल खराब करने की कोशिश में है. इसलिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है.

Advertisement
26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली (फाइल फोटो) 26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • रिपब्लिक डे परेड के बाद शुरू होगी ट्रैक्टर रैली
  • चाक चौबंद सुरक्षा के बीच निकलेगी ट्रैक्टर रैली
  • दिल्ली में ये रैली 100 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी

पांच से ज्यादा लंबी मैराथन मीटिंग्स के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ शर्तों और तय रूट के साथ किसानों की ट्रैक्टर रैली को दिल्ली में एंट्री की इजाजत दे दी. दिल्ली में ये रैली करीब 100 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी.  रैली तीन बॉर्डर इलाकों (टिकरी, सिंघु और गाजीपुर) से निकलेगी. सिंघु से करीब 62 से 63 किलोमीटर, इतनी ही दूरी करीब टिकरी से भी होगी, जबकि गाजीपुर से निकलने वाली रैली 46 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान न सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस भी सुरक्षा में मौजूद रहेगी. 

Advertisement

सिंघु बॉर्डरः- सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड शुरू होगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बॉर्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी.

टिकरी बार्डरः- टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड नांगलोई, नजफगढ़, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी एक्सप्रेस पर चली जाएगी.

गाजीपुर युपी गेटः- गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बॉर्डर गाजियाबाद होते हुए डासना यूपी में चली जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

रैली में पुलिस की टीम सादी वर्दी में भी मौजूद रहेगी. ड्रोन से लगातार नजर रखी जाएगी. इसके अलावा रास्तों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और इन पर लगातार नजर रखी जाएगी. पुलिस के मुताबिक, किसान संगठन के साथ उनका संवाद अच्छा रहा है और इसी वजह से सहमति बन पाई है.

पुलिस ने कहा कि उन्हें इनपुट मिला है कि कई पाकिस्तानी आतंकी संगठन आंदोलन का माहौल खराब करने की कोशिश में हैं. इसलिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. इतना ही नहीं 13 से 18 जनवरी के बीच आईं सूचनाओं के बाद पाकिस्तान के 308 ट्विटर हैंडल ब्लॉक किए गए हैं. 

Advertisement

हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

हरियाणा पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. 25 से 27 जनवरी तक करनाल से दिल्ली और रोहतक से दिल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा. हरियाणा पुलिस ने इस रूट का इस्तेमाल ना करने की अपील की है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement