Advertisement

कैप्टन अमरिंदर, सुनील जाखड़ और ढिल्लों... पंजाब BJP के दिग्गज नेताओं का घर घेरेंगे किसान

BKU उगराहां ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, BJP पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और भाजपा नेता केवल सिंह ढिल्लों के घरों के आगे बैठने का ऐलान किया है. संगठन के पंजाब अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने कहा कि जो किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, हम उनके समर्थन में पूरी तरीके से आ चुके हैं.

File Photo File Photo
बलवंत सिंह विक्की
  • संगरूर,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन है. इस बीच आज किसान संगठनों ने भारत बंद भी बुलाया है. इन दोनों बड़े घटनाक्रमों के बीच अब किसानों ने एक बड़ा ऐलान किया है. किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने घोषणा की है कि वह कल यानी 17 फरवरी को पंजाब बीजेपी के तीन दिग्गज नेताओं के घर का घेराव करेगा.

BKU उगराहां ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, BJP पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और भाजपा नेता केवल सिंह ढिल्लों के घरों के आगे बैठने का ऐलान किया है. संगठन के पंजाब अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने कहा,'जो किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, हम उनके समर्थन में पूरी तरीके से आ चुके हैं. कल हमने रेलवे ट्रैक जाम किए थे, आज भारत बंद में शामिल थे और आज हमने मीटिंग कर फैसला लिया है कि जितनी देर तक संयुक्त किसान मोर्चा के साथ बैठक नहीं होती, उतनी देर तक पंजाब में भाजपा के तीन बड़े नेताओं, जिनमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के पंजाबी अध्यक्ष सुनील जाखड़ और भाजपा के बरनाला से नेता केवल सिंह ढिल्लों के घर पूर्ण तौर पर घेरे जाएंगे.

Advertisement

किसानों से एकजुट होने की मांग

जोगेंद्र सिंह ने आगे कहा,'कल से पंजाब के सभी टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन का कब्जा होगा. टोल प्लाजा को टोल फ्री किया जाएगा. हम इस घर में किसानों के साथ हैं. हम दूसरे सभी संगठनों से अपील करते हैं कि आओ एक मंच पर आओ अपनी मांगों की लड़ाई एक साथ लड़ी जाए.' आपको बता दें कि पहले पंजाब से सिर्फ कुछ संगठन ही अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अब पंजाब का सबसे बड़ा किसान संगठन उनके साथ आ गया है.

शंभू बॉर्डर पर रुके हैं किसान

बता दें कि आज शंभू बॉर्डर पर रोके गए प्रदर्शनकारी किसान खेतों में उतर गए थे. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर उन पर आंसू गैस के गोले दागे. इसके अलावा किसान धीरे-धीरे आगे बढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उन्हें शंभू बॉर्डर पर ही रोक रखा है. पुलिस रुक-रुककर उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement