Advertisement

चीन नंबर वन दुश्मन फिर भी बातचीत, पाकिस्तान से क्यों नहीं बात करता भारत: फारूक अब्दुल्ला

फारूक ने कहा कि चीन भारत का नबंर वन दुश्मन है. अगर भारत, चीन से बात कर सकता है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं. अब ये कोई पहली बार नहीं है जब फारूक अब्दुल्ला ने यूं पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी की हो.

एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST
  • फारूक अब्दुल्ला ने फिर अलापा पाक राग
  • बोले- पाकिस्तान से क्यों नहीं करते बात

एनसी प्रमुख फारूक अबदुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत करने की पैरवी की है. उन्होंने तर्क दिया है कि भारत सरकार जब चीन से बात कर सकती है, तो पाकिस्तान से भी की जानी चाहिए. वे आज जोधपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहीं पर उनकी तरफ से फिर भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर बात की गई.

फारूक अब्दुल्ला ने फिर अलापा पाक राग

Advertisement

फारूक ने कहा कि चीन भारत का नबंर वन दुश्मन है. अगर भारत, चीन से बात कर सकता है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं. अब ये कोई पहली बार नहीं है जब फारूक अब्दुल्ला ने यूं पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी की हो. सिर्फ घटनाएं बदलती हैं, जगह दूसरी होती है लेकिन फारूक अब्दुल्ला की विचारधारा ऐसी ही रही है. 

कुछ हफ्ते पहले भी उन्होंने कश्मीर में शांति के लिए पाकिस्तान से बातचीत को जरूरी बता दिया था. तब उन्होंने कहा था कि भगवान न करे अगर इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाता है, तो संभावना है कि परमाणु बम का इस्तेमाल किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस युद्ध का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यही तर्क देते हुए फारूक ने बातचीत को जरूरी बता दिया था.

केंद्र की नीति स्पष्ट

Advertisement

अब फिर आज रविवार को उन्होंने अपनी वहीं पुरानी मांग को उठा दिया है. ये अलग बात है कि सरकार इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है. केंद्र की नीति स्पष्ट रही है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर कंट्रोल नहीं कर लेता, कोई बातचीत नहीं की जाएगी. वैसे भी वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिल रही है. घाटी में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, कई आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, बाहरी लोग भी डर में जीने को मजबूर हैं. ऐसे में अभी सेना और सरकार का पूरा फोकस आतंकियों के सफाये पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement