Advertisement

दामाद जी अंगना हैं पधारे... आइसक्रीम से लेकर शराब की बोतल तक, सास-ससुर ने जमाई राजा की खातिरदारी में परोस डाले 630 व्यंजन

Hosts a Lavish Feast with 630 Dishes for Son-in-law: परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दंपति ने अपने दामाद हेमंत का शानदार स्वागत किया, जिससे यह कार्यक्रम यादगार बन गया और अनोखे पारिवारिक समारोहों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित हुआ. 

दामाद की खातिरदारी में परोसे गए पकवान. दामाद की खातिरदारी में परोसे गए पकवान.
अब्दुल बशीर
  • डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनसीमा ,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

भारतीय संस्कृति में दामाद की आवभगत काफी मायने रखती है. जमाई के आने पर ससुराल पक्ष स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं रखता. हर सास-ससुर अपनी हैसियत के अनुसार जमाई राजा की ख़ातिरदारी करता है. दामाद के आदर-सत्कार की एक अनोखी खबर आंध्र प्रदेश से सामने आई है. मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दामाद के बेहद खास स्वागत समारोह के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.    

Advertisement

आंध्रप्रदेश के डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनसीमा का यह मामला है. जिले के अल्लावरम मंडल निवासी जंगा बुज्जी और उनकी पत्नी वासावी ने एक दिल को छू लेने वाले और अनोखे अंदाज में अपने दामाद और बेटी का स्वागत किया. शादी के बाद पहली बार संक्रांति उत्सव के अवसर पर ससुराल आए दामाद के लिए एक शानदार दावत का आयोजन रखा गया. 

दरअसल, जंगा बुज्जी और वासावी अपने दामाद हेमंत का भव्य और नए तरीके से स्वागत करना चाहते थे. इसी के चलते दंपती ने तमाम पारंपरिक स्नैक्स, शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों समेत फलों के रसों सहित 630 पकवान तैयार करवाए. देखें Video:- 

उत्सव को और भी खास बनाने के लिए परिवार ने एक विशाल आतिशबाजी का प्रदर्शन आयोजित किया. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दंपति ने अपने दामाद हेमंत का शानदार स्वागत किया, जिससे यह कार्यक्रम यादगार बन गया और अनोखे पारिवारिक समारोहों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement