Advertisement

गुजरात में खुद से शादी करने जा रही लड़की ने विरोध के बाद अब किया ये फैसला

क्षमा बिंदु ने खुद से शादी करने का ऐलान किया है. इसके लिए उन्होंने लहंगे से लेकर पार्लर और ज्वेलरी तक सब बुक किया है. हालांकि, इस ऐलान के बाद उनका विरोध भी होने लगा है.

क्षमा बिंदू 11 जून को खुद से शादी करने जा रही हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम) क्षमा बिंदू 11 जून को खुद से शादी करने जा रही हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • वडोदरा,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • क्षमा ने खुद से शादी करने का किया ऐलान
  • बीजेपी नेता के विरोध के बाद मंदिर से शादी न करने का किया ऐलान

खुद से शादी करने का ऐलान करने वालीं क्षमा बिंदु को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में क्षमा ने अब मंदिर से शादी करने के अपने फैसले को बदल दिया है. दरअसल, क्षमा बिंदु 11 जून को खुद से शादी करने वाली हैं. उन्होंने ऐलान किया था कि वे गोत्री के मंदिर से शादी करेंगी. लेकिन अब विरोध के चलते उन्होंने मंदिर से शादी न करने का फैसला किया. 

Advertisement

क्षमा बिंदु ने खुद से शादी करने का ऐलान किया है. इसके लिए उन्होंने लहंगे से लेकर पार्लर और ज्वेलरी तक सब बुक किया है. हालांकि, उनकी शादी बिना दूल्हे की होगी. माना जा रहा है कि यह देश की पहली Sologamy शादी है. 

मंदिर में शादी करने का हो रहा विरोध

द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, वडोदरा बीजेपी के उपाध्यक्ष और शहर की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने इस शादी का विरोध किया है. उनका कहना है कि वे हिंदू मंदिर में ऐसी शादी नहीं होने देंगी. उनका दावा है कि ऐसी शादियों के चलते हिंदुओं की आबादी कम होगी.  सुनीता शुक्ला के विरोध के बाद अब क्षमा ने मंदिर से शादी न करने का फैसला किया है. 

क्षमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने सुनीता शुक्ला को जानकारी दी है कि उनका मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. क्षमा ने कहा, अगर मेरे फैसले से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगना चाहती हूं. मैं मंदिर में शादी नहीं करूंगी. 

Advertisement

अकेले हनीमून पर जाएंगी क्षमा

क्षमा ने बताया था, वे कभी शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन दुल्हन बनना उनका सपना था. इसलिए उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया कि क्या किसी देश की महिला खुद से शादी की है. लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला. क्षमा ने कहा कि वे देश में सोलो शादी करने वाली शायद पहली लड़की के तौर पर उदाहरण स्थापित करेंगी.

खास बात ये है कि क्षमा फेरे लेने तक सभी रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगी. यहां तक कि वे सिंदूर तक लगाएंगी. लेकिन शादी में न दूल्हा होगा और न ही बारात. गुजरात में संभवता इसे पहली सोलो शादी (एकल शादी) बताया जा रहा है. क्षमा प्राइवेट फर्म में नौकरी करती हैं. उन्होंने कहा, खुद से शादी करना खुद के लिए, बिना शर्त प्यार होने की प्रतिबद्धता है. यह आत्म-स्वीकृति का काम है. लोग ऐसे किसी व्यक्ति से शादी करते हैं, जिससे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से प्यार करती हूं. इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया.

क्षमा ने कहा, खुद से शादी करने को कुछ लोग अप्रासंगिक मान सकते हैं. लेकिन मैं जो दिखाना चाहती हूं वह यह है कि महिलाएं मायने रखती हैं. उन्होंने कहा, उनके माता-पिता खुले विचारों वाले हैं और उन्होंने शादी के लिए आशीर्वाद दिया. शादी में लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं. इतना ही नहीं शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी. इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement