Advertisement

दिल्ली पुलिस के साथ बृजभूषण के आवास पर संगीता... बहन विनेश फोगाट ने कही ये बात

दिल्ली पुलिस शुक्रवार को दो महिला कॉन्स्टेबल के साथ संगीता फोगाट को लेकर दोपहर 1.30 बजे बृजभूषण के दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंची. वे यहां डेढ़ घंटे तक रहे. उन्होंने संगीता फोगाट से सीन रिक्रिएट करने को कहा और उन जगहों को याद करने को कहा, जहां उसे यौन शोषण का सामना करना पड़ा था.

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए शुक्रवार को महिला पहलवान संगीता फोगाट को लेकर बृजभूषण के दफ्तर पहुंचे. लेकिन इस बीच ऐसी खबरें आईं कि पहलवानों ने बृजभूषण से समझौता कर लिया है. लेकिन अब बहन विनेश फोगाट ने समझौता करने वाली खबर का खंडन कर दिया है. 

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस शुक्रवार को दो महिला कॉन्स्टेबल के साथ संगीता फोगाट को लेकर दोपहर 1.30 बजे बृजभूषण के दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंची. वे यहां डेढ़ घंटे तक रहे. उन्होंने संगीता फोगाट से सीन रिक्रिएट करने को कहा और उन जगहों को याद करने को कहा, जहां उसे यौन शोषण का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान एसआईटी ने जांच के तहत 180 से अधिक सवाल पूछे. 

संगीता की बहन विनेश फोगाट ने समझौता करने वाली खबरों पर ट्वीट कर कहा कि बृजभूषण की यही ताकत है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है इसलिए उसकी गिरफ्तारी जरूरी है. पुलिस हमें तोड़ेन की बजाए उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद हैं वरना नहीं. महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साइट पर लेकर गई थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं. 

Advertisement

वहीं, संगीता फोगाट के पति बजंरग पूनिया ने भी मीडिया में फैलाई जा रही इन अफवाहों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिए क्राइम साइट पर गईं लेकिन मीडिया ने चलाया कि वे समझौता करने गई हैं. बृजभूषण की यही ताकत है. वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है. उसकी गिरफ्तारी जरूरी है. पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश है.

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है. उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं और पुलिस अगले हफ्ते तक अपनी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश कर सकती है. 

बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित देश के कई शीर्ष पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इन्होंने बृजभूषण पर एक नाबालिग लड़की सहित महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. 

इन पहलवानों ने बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की थी और सिंह के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने का आश्वसान मिलने के बाद 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया था. 

पहलवानों ने 15 जून तक आंदोलन स्थगित किया

Advertisement

पहलवानों ने इस मामले में सरकार के बुलावे पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. खेल मंत्री के आश्वासन पर पहलवानों ने अपना आंदोलन 15 जून तक आंदोलन स्थगित कर दिया है. 

पहलवानों को आश्वासन दिया गया है कि 15 जून तक सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव जून के अंत तक होंगे. 

- पुलिस बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करेगी. 
-  30 जून तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव कराए जाएंगे. 
- 28 मई की घटना के लिए पहलवानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएंगे. 
-  WFI की ICC का गठन किया जाएगा और एक महिला इसका नेतृत्व करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement