Advertisement

'आरोप लगाएंगे, जवाब पर चिल्लाएंगे, वॉकआउट कर जाएंगे', निर्मला का कांग्रेस पर वार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा और ये भी दावा किया कि हम वोट बैंक की पॉलिटिक्स नहीं करते. 

निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए इसकी खासियतें बताईं और ये भी बताया कि इस बजट में किसको क्या मिला. वित्त मंत्री ने इस दौरान चर्चा में उठे सवालों के जवाब दिए और विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को खास तौर पर निशाने पर रखा.  

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों के भी जवाब दिए. मनरेगा के बजट में कटौती, अन्न में कटौती को लेकर कांग्रेस की ओर से आए सवाल का जब निर्मला सीतारमण जवाब दे रही थीं, इसी दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर निर्मला सीतारमण भड़क गईं और कहा कि ये गरीबों के हितैषी बनने चले हैं. जब हम गरीबों को लेकर सवाल का आंकड़ों के साथ जवाब दे रहे हैं, ये हंस रहे हैं.

उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमाल है कि कांग्रेस करप्शन की बात कर रही है. वित्त मंत्री ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर आप डिटॉल लेकर भी मुंह धो लो तब भी वो साफ नहीं होगा. कांग्रेस वाले हो. उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए पार्टी की संस्कृति पर भी निशाना साधा.

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की ओर से हंगामे पर कहा कि यही कांग्रेस पार्टी का कल्चर है. उन्होंने कहा कि ये आरोप लगाएंगे और जवाब दो तो चिल्लाएंगे, वॉकआउट कर जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि हम वोट बैंक की पॉलिटिक्स नहीं करते. उन्होंने शिक्षा बजट में कटौती के आरोप भी खारिज किए और कहा कि जो भी फेलोशिप के योग्य होता है, सबको इसका लाभ मिलता है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष के एक नेता ने हमारा नाम लेते हुए कहा कि निर्मलाजी ने ग्रीन हाइड्रोजन के लिए किसी को ध्यान में रखते हुए बजट आवंटित किया. उन्होंने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मोदी सरकार में कोई किसी व्यक्ति को ध्यान में रखकर कुछ नहीं करता. हम पूरे देश को ध्यान में रखते हुए कोई भी कार्य करते हैं.

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जीजाजी और भाई-भतीजा को लाभ पहुंचाने के लिए हम कुछ नहीं करते. इस पर विपक्ष के सांसद भड़क गए और अंबानी-अडानी के नारे भी लगाए. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि बजट में नंबर कम होने से किसी का आवंटन कम नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि सिर्फ नंबर कम होने की वजह से किसी को किसी समुदाय का विरोध नहीं बता सकते. वित्त मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि जब सिखों का कत्लेआम हुआ, तब बजट कम आवंटित हुआ था? उन्होंने कहा कि जब एक समुदाय के लिए बहुत अधिक आवंटन किया गया तब चुनाव आयोग को कहना पड़ा कि चुनाव न कराए जाएं, खून बहेगा. जब 1996 में खून बहा, क्या तब बजट कम आवंटित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement