Advertisement

भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कटक रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हासदा

जानकारी के मुताबिक कटक रेलवे स्टेशन पर रुकने के लिए हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस में जैसे ही ब्रेक लगा, एक कोच के ​पहियों के पास से धुआं निकलने लगा. फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं.

कटक रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई. (फोटो: X/@ANI) कटक रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई. (फोटो: X/@ANI)
aajtak.in
  • कटक ,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

ओडिशा में कटक रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर सर्विस के कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक कटक रेलवे स्टेशन पर रुकने के लिए हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस में जैसे ही ब्रेक लगा, एक कोच के ​पहियों के पास से धुआं निकलने लगा. फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं.

Advertisement

कटक रेलवे स्टेशन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड कर्मी बिना देर किए मौके पर पहुंच गए और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने एक बयान में कहा, 'ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक शू के अलग न होना) के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.30 बजे से रोका गया. पहिए से ब्रेक शू को अलग करने के बाद ट्रेन लगभग 7.15 बजे कटक से रवाना हुई.'

घटना आज सुबह की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर वायरल है. इसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है, जिसके एक कोच के निचले हिस्से से धुंआ उठ रहा है. कुछ लोग अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग बुझाने में जुटे हैं. पहिए से ब्रेक शू के अलग नहीं होने के कारणों की जांच की जा रही है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के बयान में कहा गया कि कोच के अंदर कोई आग नहीं थी. इससे पहले सितंबर में गुजरात के वलसाड के पास तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर एक्सप्रेस के पावर कोच में आग लग गई थी.

Advertisement

यात्रियों ने ट्रेन के डिब्बों से आग की लपटें और धुआं निकलते देखा तो वे दहशत में आ गए और अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने पड़ोस के दो डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया था. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित डिब्बों से बाहर निकाल लिया गया था. आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीम ने अग्निशमन कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया था. ट्रेन सूरत की ओर जा रही थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement