Advertisement

विशाखापट्टनम: रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस की 4 बोगियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में अचानक से आग लग गई. यह घटना स्टेशन के चौथे नंबर प्लेटफॉर्म पर हुई, तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गईं हैं. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लग गई विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लग गई
अपूर्वा जयचंद्रन
  • विशाखापट्टनम,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में रविवार को अचानक से भीषण आग लग गई. यह ट्रेन कोरबा से तिरुमाला जा रही थी. जब ट्रेन स्टेशन पर रूकी तो इसी दौरान इसमें अचानक से आग लग गई. आग लगने की यह घटना स्टेशन के चौथे नंबर के प्लेटफॉर्म पर हुई.

इस दौरान तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गई हैं. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों ने शुरू में पाया कि यह दुर्घटना B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई. नतीजतन, B7 बोगी पूरी तरह जल गई, जबकि B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जल गईं हैं,. गनीमत यह रही कि घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement