Advertisement

MP: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग झुलसे

मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में आज यानी सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पुजारियों सहित कुल 13 लोग झुलस गए हैं.

उज्जैन महाकाल मंदिर में लगी आग से झुलसे पुजारी उज्जैन महाकाल मंदिर में लगी आग से झुलसे पुजारी
रवीश पाल सिंह
  • उज्जैन,
  • 25 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच पुजारी और चार श्रृद्धालु झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई. गर्भगृह में धुलेंडी के चलते कवर लगाया गया है, जिसने आग पकड़ी और श्रद्धालुओं पर गिर गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सभी खतरे से बाहर हैं.

Advertisement

घटना की होगी जांच

उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह भस्म आरती के दौरान जब पूजा चल रही थी, उस वक्त आग लगने का मामला सामने आया है. इसमें 13 लोग आग से झुलसे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज चल रहा है. इसमें एक जांच की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर किन पदार्थों की वजह से ये आग भड़की है, इसकी जांच की जाएगी.

 

वीडियो क्रेडिट- संदीप कुलशेत्र

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement