Advertisement

कहीं बस तो कहीं मकान में लगी आग... दिवाली की रात दिल्ली से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक में कई घटनाएं

दिवाली की रात, जब कहीं खुशी की चकाचौंध थी, तो कहीं आग की लपटें और आंसू थे. फायर डिपार्टमेंट की मुस्तैदी से कुछ बड़े हादसे टल गए. दिल्ली पुलिस को आग की घटना से जुड़ी 78 कॉल्स आई. नोएडा और गाजियाबाद में भी आग की घटनाएं सामने आईं.

दिवाली की रात आग की घटनाएं दिवाली की रात आग की घटनाएं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

दिवाली की रात कुछ के लिए खुशियां लेकर आई, तो कुछ के लिए यह चुनौतीपूर्ण रही. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे आसपास लोगों के लिए मुश्किलें भी पैदा हुईं. दिल्ली फायर सर्विसेस (DFS) को गुरुवार शाम को आग की घटनाओं के 78 कॉल आए. गनीमत ये रही कि कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.

Advertisement

दिल्ली पुलिस को आए कॉल्स के मुताबिक, शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न स्थानों से आग लगने की जानकारी दी गई. हालांकि, इनमें से कोई बड़ी घटना नहीं थी सिवाय एक बस में आग लगने जिसमें दो लोग घायल हुए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखा बैन का बड़ा उल्लंघन, दिवाली के मौके पर आतिशबाजी से आबो-हवा खराब

बताया जा रहा है कि द्वारका के छावला इलाके में पटाखे के साथ एक यात्री यात्रा कर रहा था, जब पटाखे में आग लग गई. इसके बाद पटाखे फूटने लगे, जिससे बस में आग भड़क गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गाजियाबाद में चप्पल की दुकान में लगी आग

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में ज्ञान खंड III के एक फुटवियर की दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में एक फ्लैट भी आग की चपेट में आ गया.

Advertisement

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और समय रहते वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. शॉर्ट सर्किट और पटाखों को इस आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कुछ स्पष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: दिवाली पर खूब हुई आतिशबाजी, प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसायटी में लगी आग

नोएडा के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक ईकोविलेज एक सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर भी आग लग गई. यह घटना बिसरख पुलिस स्टेशन इलाके की है, जिसमें सोसाइटी के लोग फ्लैट छोड़ नीचे आ गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement