Advertisement

इंफाल में फिर फायरिंग और बमबारी, 4 लोग घायल मणिपुर CM बीरेन सिंह बोले- ये शांति और सद्भाव पर हमला

एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने कहा, "मैं इंफाल ईस्ट के सनसाबी और थमनापोकपी में कुकी उग्रवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. निर्दोष लोगों पर यह कायरतापूर्ण और बिना उकसावे वाला हमला शांति और सद्भाव पर हमला है."

मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह ने हमलों की निंदा की (फाइल फोटो) मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह ने हमलों की निंदा की (फाइल फोटो)
बेबी शिरीन
  • इंफाल,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:41 AM IST

मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में एक फारिंग और बम हमले में एक वीडियो जर्नलिस्ट समेत चार लोगों के घायल होने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को भेजा गया है.

एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने कहा, "मैं इंफाल ईस्ट के सनसाबी और थमनापोकपी में कुकी उग्रवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. निर्दोष लोगों पर यह कायरतापूर्ण और बिना उकसावे वाला हमला शांति और सद्भाव पर हमला है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को भेजा गया है. घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल रही है, और सरकार ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए शांति और एकता का आह्वान करती है. ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस के बीच उचित समन्वय और समझ होनी चाहिए."

बता दें कि शुक्रवार से ही थमनापोकपी और सनसाबी इलाकों में भारी गोलीबारी जारी है. आधी रात के आसपास एक महिला घायल हो गई, और शनिवार की सुबह एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले एक वीडियो पत्रकार को गोली लग गई. पत्रकार की पहचान के. कबीचंद्र के रूप में हुई है. 

शुक्रवार की रात को आतंकवादियों ने कांगपोकपी जिले की पहाड़ियों से थमनापोकपी की ओर गोलीबारी की, जिसमें एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. उसे इलाज के लिए यिंगंगपोकपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में बताया गया कि वह खतरे से बाहर है. 

Advertisement

के. हरिदास (37) नामक एक कमांडो सहित दो लोग भी घायल हो गए. हरिदास को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (जेएनआईएमएस) में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार, गोलीबारी सुबह करीब 9 बजे बंद हो गई, लेकिन दोपहर करीब 1:20 बजे फिर से शुरू हुई, लेकिन फिर रुक गई. भारतीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पहाड़ी इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जहां आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement