Advertisement

Exclusive: पैगंबर पर बयान देने वाले नवीन जिंदल बोले- हम ना डरे हैं, ना डरेंगे

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी रहे नवीन जिंदल पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक बयान में कहा कि नवीन ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं.

बीजेपी ने नवीन जिंदल को पार्टी ने बाहर कर दिया है. बीजेपी ने नवीन जिंदल को पार्टी ने बाहर कर दिया है.
तेजश्री पुरंदरे
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • बीजेपी ने दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को पार्टी से निकाला
  • नवीन जिंदल ने पहली बार इस मसले पर बातचीत की

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयानबाजी किए जाने पर बीजेपी से निकाले गए नवीन कुमार जिंदल ने पहली बार आज तक के साथ इस मसले पर बातचीत की. जिंदल ने कहा कि हमारी कोई इच्छा किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने की नहीं है. जब कोई क्रिया होती है और उसकी प्रतिक्रिया होती है .यह उसी क्रिया पर मेरी प्रतिक्रिया है.

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक लेटर जारी किया और बताया कि नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं. यह भाजपा के मूल विचार के विरोध में हैं. उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने वाली बीजेपी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा को भी पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

मैंने तो महज एक सवाल पूछा...

जिंदल ने आगे कहा कि भगवान श्री राम, मां सीता, हनुमानजी के बारे में अपशब्द कहे गए. मां गायत्री, ब्रह्मा जी, सरस्वती के बारे में, शिवलिंग के बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया. जब इस तरह की घटनाएं होंगी तो निश्चित है कि मैंने भी तो एक सवाल उनसे पूछा. मैंने क्या किया था. मैंने भी तो सिर्फ महज एक सवाल पूछा. सवाल उठाया.

मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रहीं

नवीन जिंदल ने कहा कि मैंने सिर्फ सवाल पूछा है. किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया. जिसने हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया, उनसे सवाल किया, उसमें क्या गलत किया. उन्होंने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिंदल ने मैसेज दिखाए और बोले- मुझसे कहा जा रहा है कि जैसे कमलेश तिवारी को मारा था. वैसे ही करेंगे. एक मिलियन डॉलर का इनाम रखा है मुझे मारने के लिए.

Advertisement

मेरा राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश

सोशल मीडिया पर डाले गए पते के जरिए मुझे कई जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. नवीन ने एफआईआर होने पर कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगातार षडयंत्र रच रही है. पंजाब पुलिस तो मेरे घर पर भी आ चुकी है. मुझ पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है.

हिंदू देवी-देवताओं के अपमान होने पर ट्वीट किया था

उन्होंने कहा कि 27 मई को नुपुर शर्मा ने अपनी डिबेट में टिप्पणी की, उसके बाद 1 जून को मैंने ट्वीट किया. 5 दिन के बाद मैंने इसलिए किया, क्योंकि उससे पहले हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया. यह वो लोग हैं जिनकी मानसिकता ही जहरीली है.

मैं क्यों पाकिस्तान जाऊं... ये कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन

उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि जो आज मेरे सवाल पर सवाल कर रहे हैं, वो उस वक्त मुंह पर फेविकोल लगाकर बैठे थे क्या, जब हिंदी देवी-देवताओं का अपमान किया गया. रात को एक बजकर दो मिनिट पर यूपी यूथ कांग्रेस लिख रही है कि आप पाकिस्तान चले जाइए. उन्होंने ट्वीट भी दिखाया और कहा- हम क्यों पाकिस्तान जाएं. यह इनकी दिवालिया मानसिकता है.

मुझे गर्व है- मैंने आरएसएस की शिक्षा ग्रहण की

Advertisement

उन्होंने अपने बयान के बारे में कहा कि मैं अभी भी सच के साथ हूं. मुझे गर्व है जिस शिक्षा को मैंने ग्रहण किया है. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दी है. हम ना डरे हैं. ना डरेंगे और ना डरे थे, हम डटे रहेंगे. कई देशों की नाराजगी के सवाल पर जिंदल ने कहा कि मैंने अपना जवाब दे दिया है कि मैंने क्यों और क्या कहा. नफरत फैलाना बंद करें. मैं जिस तरह से काम कर रहा हूं, वो करता रहूंगा.

पद तो आते-जाते रहते हैं... मैं अपना काम करता रहूंगा

उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति नहीं करती है. जो मेरी लीडरशिप में सोचा. सही सोचा. लेकिन मैं कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता रहूंगा और पार्टी के लिए काम करता रहूंगा. पद आते-जाते रहते हैं. मैं काम करूंगा. उन्होंने कहा कि जब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हो रहा हो, तब चुप नहीं रहना चाहिए. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement