Advertisement

पहले सिद्धू मूसेवाला और अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, सलमान खान को धमकी... लॉरेंस गैंग की हिटलिस्ट में कौन-कौन?

जयपुर में मंगलवार को राजपूत नेता और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे हत्याकांड को प्रोफेशनल शूटर ने अंजाम दिया था. इस पूरे हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े व्यक्ति ने ली है.

गैंगस्टर रोहित गोदारा चर्चा में है. (फाइल फोटो) गैंगस्टर रोहित गोदारा चर्चा में है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला गरमा गया है. इस मामले में लॉरेंस गैंग का लिंक सामने आया है. पुलिस का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर हत्या की जिम्मेदारी ली है. यह पहली बार नहीं है, जब सनसनीखेज हत्याकांड में लॉरेंस का नाम जुड़ा है, एक साल पहले पंजाब में भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लॉरेंस के गुर्गों ने अंजाम दिया था. इतना ही नहीं, लॉरेंस बॉलीवुड एक्टर सलमान खान समेत कई हस्तियों को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आ चुका है.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को राजपूत नेता और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे हत्याकांड को प्रोफेशनल शूटर ने अंजाम दिया था. दूसरे दिन राजस्थान पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू गेरोगे जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी और शूटर्स के साथ आए नवीन सिंह शेखावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक आरोपी हरियाणा का है. दूसरा राजस्थान का है. दोनों आरोपी शेखावत के जरिए गोगामेडी के घर तक पहुंचे थे.

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े रोहित गोदारा की एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट ऑनलाइन वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया है कि उसने गोगामेड़ी की हत्या का आदेश दिया था. क्योंकि सुखदेव हमारे दुश्मनों का सहयोग कर रहा था और उन्हें मजबूत करने के लिए काम कर रहा था. पुलिस ने कहा, गोगामेड़ी के परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए अपनी सहमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस उपायुक्त (जयपुर दक्षिण) योगेश गोयल ने कहा, पुलिस गोगामेड़ी के परिवार से बात कर रही है ताकि उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सहमति देने के लिए मनाया जा सके.

Advertisement

कौन है कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा...

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा चर्चा में है. उसने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. रोहित लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. उसने दुबई के नंबर से कुछ महीने पहले ही गोगामेड़ी को धमकी भी दी थी. रोहित देश से फरार चल रहा है. इसके खिलाफ NIA ने एक्शन भी लिया था. गोदारा ने पोस्ट में लिखा है, सभी भाइयों को राम-राम, मैं रोहित गोदारा कपूरसरी, गोल्डी बराड़ भाइयों.. आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था, उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. बताते हैं कि बाद उसने पोस्ट डिलीट कर दी.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस गैंग का नाम...

बीते साल 9 मई को सिद्दू मूसेवाला पर हमला हुआ था. हमलावरों ने सिद्दू की महिंद्रा थार गाड़ी में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. सिद्धू की मौके पर मौत हो गई थी. बाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. फेसबुक पर जो पोस्ट शेयर किया गया था, उसमें लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ कनाडा में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ का भी नाम लिया गया. लॉरेंस गैंग ने पोस्ट में लिखा, सिद्धू मूसेवाला का कत्ल विक्की मिड्डूखेड़ा का बदला लेने के लिए किया गया है. बाद में परतें खुलीं कि विक्की मिड्डूखेड़ा को बंबिहा गैंग ने साल 2021 मारा था. लॉरेंस गैंग का आरोप था कि सिद्धू ने इस मर्डर में मदद की थी और हत्यारों को छिपाया था. बात में पता चला था इस मर्डर के पीछे मूसेवाला का मैनेजर शगनप्रीत था. बाद में वह ऑस्ट्रेलिया भाग गया था. उसके भागने के बाद से सिद्धू से बदला लेने की स्क्रिप्ट लॉरेंस गैंग लिख रहा था. इस कहानी में नए किरदार गोल्डी बराड़ की एंट्री हुई थी. वो कनाडा में था, मगर लॉरेंस का ज्यादातर काम वही देख रहा था. लॉरेंस ने गोल्डी बराड़ तक मैसेज भिजवाया. उसके बाद काम को अंजाम देने के लिए शूटरों की तलाश शुरू हुई.

Advertisement

लॉरेंस गैंग किन प्रमुख हस्तियों को धमकी दे चुका...

लॉरेंस गैंग ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान समेत 10 प्रमुख हस्तियों को जान से मारने का प्लान बनाया था. यह बात उसने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने पूछताछ में कुबूल की थी. लॉरेंस की हिटलिस्ट में पहले नंबर पर सलमान खान और दूसरे नंबर पर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत है. तीसरे पर लक्की पटियाल का गुर्गा मनदीप धारीवाल और चौथे पर गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम है. इसके अलावा, गैंगस्टर अमित डागर, गैंगस्टर लक्की पटियाल और गौंडर गैंग का गुर्गा रम्मी मसाना का नाम है.

काले हिरण मामले से नाराज है लॉरेंस?

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, साल 1998 में सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. इस हिरण के साथ बिश्नोई समुदाय की भावनाएं जुड़ी हैं. इसे पवित्र माना जाता है. यही वजह है कि समुदाय की आहत भावनाओं का बदला लेने के लिए वो सलमान को मारना चाहता था.

'सलमान को भेजा गया था धमकी भरा मेल'

बिश्नोई ने पिछले साल दिसंबर में एनआईए के सामने कुबूल किया था कि उसके निर्देश पर काम करते हुए उसके सहयोगी संपत नेहरा ने सलमान खान के मुंबई आवास की रेकी की थी. हालांकि नेहरा को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ लिया था. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस साल 11 अप्रैल को सलमान को एक और जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था. कुछ हफ्ते बाद अभिनेता को धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. सलमान को मुंबई पुलिस की तरफ से Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ने यह कदम उठाया था.

Advertisement

'तिहाड़ जेल में बंद है लॉरेंस'

बताते चलें कि लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. गिरोह के सदस्यों ने इसी साल अप्रैल में टिल्लू ताजपुरिया पर तिहाड़ जेल की कोठरी के अंदर कथित तौर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी थी. पिछले साल पंजाब के मनसा जिले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा स्थित बराड़ ने ताजपुरिया की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी. मुंबई पुलिस ने सलमान खान के कार्यालय को कथित तौर पर धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग पर भी मामला दर्ज किया था. बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506(2),120(बी) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement