Advertisement

मणिपुर: देश में पहली बार ड्रोन से भेजी गई कोरोना वैक्सीन, लगा इतना वक्त

वैक्सीन मणिपुर के बिशनपुर से करांग तक भेजी गई. सड़क रास्ते से दोनों के बीच की दूरी 26 किमी है. लेकिन ड्रोन से यह 15 किमी रह गई. लेकिन ICMR ने सिर्फ 12- 15 मिनट में वैक्सीन पहुंचा दी.

ड्रोन के जरिए भेजी गई वैक्सीन ड्रोन के जरिए भेजी गई वैक्सीन
वरुण सिन्हा
  • मणिपुर,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • मणिपुर के बिशनपुर से करांग तक भेजी गई ड्रोन के जरिए वैक्सीन
  • ICMR ने सिर्फ 12- 15 मिनट में वैक्सीन पहुंचाई

देश में आज पहली बार ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन भेजी गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मणिपुर से इसकी शुरुआत की. साउथ ईस्ट एशिया में पहली बार ड्रोन का कमर्शियल इस्तेमाल किया गया. वैक्सीन मणिपुर के बिशनपुर से करांग तक भेजी गई. सड़क रास्ते से दोनों के बीच की दूरी 26 किमी है. लेकिन ड्रोन से यह 15 किमी रह गई. लेकिन ICMR ने सिर्फ 12- 15 मिनट में वैक्सीन पहुंचा दी. 

Advertisement

 ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन भेजने की शुरुआत सोमवार से हुई. दरअसल, पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में वैक्सीन ले जाने में हेल्थ वर्कर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन नई तकनीकी से यह काफी आसान हो जाएगा. 

आईसीएमआर ने भेजी वैक्सीन

आईसीएमआर ने मणिपुर के लोक टक झील होते हुए करांग आइलैंड पर ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन पहुंचाई. भारत में बना ये ड्रोन ऑटोमैटिक मोड में उड़ा और निर्धारित जगह पर आसानी से पहुंचा. 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ICMR, मणिपुर गवर्नमेंट, टेक्निकल स्टाफ को बधाई दी. उन्होंने कहा, अभी ड्रोन से वैक्सीन पहुंचाई गई. लेकिन आने वाले समय में इमरजेंसी मेडिकल स्थिति में भी लाइफ सेविंग ड्रग्स को इसके जरिए पहुंचाया जा सकता है.

करांग में 30% लोगों को लगी वैक्सीन

मणिपुर के करांग इलाके  की आबादी करीब 3500 है. इसमें 30% को टीके के दोनों डोज लग चुकी हैं. आने वाले समय में मणिपुर के दो और जिलों में ऐसे ड्रोन की मदद से टीका पहुंचाने की योजना है. टीकाकरण अभियान के तहत अब 100 करोड़ डोज का आंकड़ा जल्दी पूरा होने वाला है. अब मुश्किल रास्तों को आसान बनाने को लेकर तकनीक की मदद ली जा रही है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement