Advertisement

KIIT Row: कॉलेज में नेपाली छात्रों पर हमले के मामले में 5 और कर्मचारी गिरफ्तार

ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्रा की मौत और वहां के छात्रों पर हमले के मामले में 5 और कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को नेपाली मूल की एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद जब नेपाली छात्र हॉस्टल खाली कर रहे थे, तभी KIIT के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर उन्हें तुरंत निकलने का दबाव डाला, जब छात्रों को थोड़ा समय लगा, तो आरोपी कर्मचारी गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करते हुए छात्रों पर हमला कर दिया.

छात्रा की मौत मामले में 5 और कर्मचारी गिरफ्तार छात्रा की मौत मामले में 5 और कर्मचारी गिरफ्तार
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत और उसके बाद वहां के छात्रों की पिटाई के मामले में पुलिस ने गुरुवार को KIIT (कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) कॉलेज के 5 और कर्मचारियों को नेपाली छात्रों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट मुताबिक इस गिरफ्तारी के बाद, KIIT कांड में अब तक कुल 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से एक इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल है. इन पर 20 साल की नेपाली छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है और इन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

छात्रा की मौत के बाद भड़का विवाद

दरअसल रविवार को नेपाली मूल की एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद, नेपाली छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे से 12:20 बजे के बीच जब नेपाली छात्र हॉस्टल खाली कर रहे थे, तभी KIIT के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर उन्हें तुरंत निकलने का दबाव डाला, जब छात्रों को थोड़ा समय लगा, तो आरोपी कर्मचारी गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करते हुए छात्रों पर हमला कर दिया. इससे डरकर छात्र मौके से भाग गए.

CCTV फुटेज में इस हमले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इन पांचों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां सबूतों के आधार पर अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

इससे पहले, पुलिस ने KIIT के पांच अन्य कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे थे. बता दें कि पुलिस ने इस पूरे मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement