Advertisement

तीन महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाया, दो ने साड़ी के अंदर छिपा लिए कपड़ों के बॉक्स, Video

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में महिला चोरों का गैंग सीसीटीवी में कैद हुआ है. यह गैंग कपड़े की दुकान में पहुंचा. तीन महिलाएं सेल्समैन से बात करते हुए कपड़े देखने लगीं. उन्होंने दुकानदार का ध्यान भटकाया और दो महिलाओं ने अपनी साड़ी के अंदर कई सारे कपड़े छिपा लिए. इसके कुछ देर बाद सभी वहां से बाहर निकल गईं. यह बात तब पता चली, जब दुकान का सीसीटीवी देखा गया.

सीसीटीवी में कैद हुआ महिला चोरों का गैंग. सीसीटीवी में कैद हुआ महिला चोरों का गैंग.
अब्दुल बशीर
  • कडप्पा,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

आंध्र प्रदेश के कडप्पा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गारमेंट स्टोर में पांच महिलाएं कपड़े चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुई हैं. सभी महिलाएं एक साथ दुकान में दाखिल हुई थीं, जिनमें कुछ महिलाएं दुकानदार से मोलभाव करने लगीं तो दो महिलाओं ने कपड़े चुराकर अपनी साड़ी में छुपा लिए. इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना कडप्पा जिले की है. यहां एक गारमेंट शॉप में पांच महिलाएं पहुंचीं थीं. सभी महिलाएं दुकान में कपड़े देखने लगीं. दुकानदार जब कपड़े दिखाने लगा और उसका ध्यान भटका तो उसी दौरान दो महिलाओं ने कपड़े चुराकर अपनी साड़ी में छिपा लिए. इसके कुछ देर तक महिलाएं कपड़े देखती रहीं और फिर सभी दुकान से बाहर चली गईं.

यहां देखें Video

जब महिलाएं कपड़े चुराकर दुकान से चली गईं तो उस समय तक इस बारे में किसी को भी कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद जब दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो पूरी कहानी सामने आ गई. महिलाओं के द्वारा की गई चोरी की इस घटना को देख दुकानदार हैरान रह गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं ने किस तरह से कई कपड़े चुराकर साड़ी में छिपा लिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कचरा बीनने वाली फैशनेबल महिला चोर... लाखों का कैश और 400 ग्राम सोना मिला, मॉल में करती थी शॉपिंग, Video

महिला चोरों का ये गैंग दुकान में सेल्समैन को चकमा देकर शातिर अंदाज में बाहर निकल गया. इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद दुकान के मालिक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement