
गोवा एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को यात्रियों ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के रात दो बजे की गोवा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. इससे गुस्साए लोगों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान उनकी एयरलाइंस के कर्मचारियों के साथ जमकर बहस भी हुई. कुछ VIP पैसेंजर को रात में ही गोवा से मुंबई भेजने का इंतजाम किया गया. वहीं बाकी यात्रियों को सुबह तक इंतजार करना पड़ा. उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे मुंबई पहुंचाया गया. इन यात्रियों में कई ऐसे भी थे, जिन्हें मुंबई से दिल्ली या विदेश जाना था. ऐसे में उनकी दूसरी फ्लाइट भी छूट गई.
इंदौर में विमान खराब होने से यात्रियों का हंगामा
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 10 अप्रैल को गोवा जाने वाले विमान 6ई-6219 में तकनीकी खराब आ गई थी. इस कारण फ्लाइट कई घंटे देरी से रवाना हुई थी. इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा था. हालांकि एयरलाइंस ने यात्रियों को शांत कराकर उनके लिए नाश्ते-खाने की व्यवस्था की. यह विमान पांच घंटे देरी रवाना हुआ. 9 अप्रैल को भी इंदौर से लखनऊ जाने वाला विमान बिगड़ा था, तब भी यात्रियों ने हंगामा किया था.
लंदन जा रही फ्लाइट में हंगामा, दिल्ली में लौटानी पड़ी
एयर इंडिया की फ्लाइट ने 10 अप्रैल की सुबह 6:35 बजे दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उड़ान भरते ही एक यात्री ने क्रू मेंबर के साथ मारपीट शुरू कर दी. एयर इंडिया ने तब बयान जारी कर कहा था कि यात्री के गंभीर बेकाबू रवैये के चलते उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान को दिल्ली लौटना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद यात्री को पुलिस के हवाले किया गया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों का हंगामा
दिल्ली एयरपोर्ट से पटना जाने वाली स्पाइसेजट की फ्लाइट 3 फरवरी को लेट हो गई थी. स्पाइसजेड के कर्मचारियों ने पहले फ्लाइट लेट होने की वजह तकनीकी खराबी बताई फिर मौसम खराब होने की वजह बताने लगे. यात्रियों को फ्लाइट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. इससे गुस्साए यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. इस दौरान उनकी स्पाइसजेट कंपनी के कर्मचारियों से भी बहस हो गई थी.