Advertisement

दिवाली-छठ पर आसमान में फ्लाइट टिकट के दाम! बिहार जाने के लिए अब भी हैं ये सस्ते ऑप्शन

दिवाली और छठ के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जा रही हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा तो अन्य ऑप्शन भी तलाश रहे हैं. वहीं, त्योहारी सीजन में विमान का किराया भी आसमान पर पहुंच गया है. 

Flight Fare Hike on Diwali-Chhath Flight Fare Hike on Diwali-Chhath
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

ट्रेन में टिकट मिल नहीं रहा है. फ्लाइट से जाने का सोचा तो वहां 20 हजार रुपये का टिकट है. बसों में भी कुछ ही सीटें बाकी हैं. कैब से जाने का सोचा तो वो फ्लाइट से ज्यादा महंगी निकली. दिवाली भी है और उसके बाद छठ. दिवाली 24 अक्टूबर की है. और छठ का त्योहार 30-31 अक्टूबर को. लेकिन बिहार में 28 अक्टूबर से ही नहाय-खाय से इसकी शुरुआत हो जाएगी. कोशिश है कि 23 अक्टूबर को घर पहुंच जाएं या उस दिन न पहुंच सके तो 28 अक्टूबर या 29 अक्टूबर को तो पहुंच ही जाएं. पर जाएं कैसे?

Advertisement

ट्रेन में टिकट मिल नहीं रहा है और दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट्स का किराया तो दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट्स के किराये से भी ज्यादा महंगा है. 

तारीख दिल्ली से पटना दिल्ली से दुबई
20 अक्टूबर ₹12,750 ₹10,962
21 अक्टूबर ₹14,461 ₹10,962
22 अक्टूबर ₹17,294 ₹10,962
23 अक्टूबर ₹14,601 ₹10,962
24 अक्टूबर ₹9,276 ₹10,962
25 अक्टूबर ₹10,260 ₹14,413
26 अक्टूबर ₹10,573 ₹14,664
27 अक्टूबर ₹12,359 ₹14,338

अब ऐसे में घर जाना चाहते हैं तो क्या कर सकते हैं? हम आपको ऐसे 4 ऑप्शन बताएंगे, जिससे आप त्योहार अपनों के साथ मना सकते हैं. 

क्या हैं वो ऑप्शन?

1. ट्रेन से --

त्योहारों पर घर जाने वालों को परेशानी न हों, इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग रूट्स ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. 

Advertisement

दिवाली से पहले 22 अक्टूबर को शनिवार पड़ रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग 22 को ही घर निकलने की सोचकर बैठे होंगे. लेकिन 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना जाने वाली सारी ट्रेनों में टिकट बुक हो चुकी हैं. कई ट्रेनों में 200 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट है. 

27 और 28 अक्टूबर को सारी टिकटें बुक हो चुकी हैं. हालांकि, 29 अक्टूबर को दिल्ली से पटना जाने वाली कईं ट्रेनों में अभी टिकटें हैं. वहां से बुक करा सकते हैं. और अगर पहले निकलना चाहते हैं तो तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.

फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है. ये ट्रेन 15 घंटे 40 मिनट में दिल्ली से पटना पहुंचाती है. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का टिकट 650 रुपये है. थर्ड एसी का टिकट 1,715 रुपये, सेकंड एसी में 2,330 और फर्स्ट एसी में 3,645 रुपये का टिकट है. तत्काल टिकट बुक करने पर इससे ज्यादा खर्च करना होगा.

2. फ्लाइट से --

ट्रेन में अगर टिकट नहीं मिलती है तो फ्लाइट के जरिए भी दिल्ली से पटना जा सकते हैं. 22 तारीख को दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट का औसतन किराया 17,294 रुपये है. इन फ्लाइट्स से डेढ़ से ढाई घंटे में दिल्ली से पटना पहुंचा जा सकता है. 

Advertisement

हालांकि, कुछ फ्लाइट 8 से 9 घंटे का समय भी ले रहीं हैं. और उनमें किराया भी काफी है. इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली से पटना चल रहीं हैं. 

22 अक्टूबर को ज्यादा डिमांड है, इसलिए उस दिन टिकट सबसे ज्यादा महंगा है. 23 अक्टूबर को अगर आप दिल्ली से पटना फ्लाइट से जाते हैं, तो कम से कम 14 हजार रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर 28 को निकलते हैं तो 10 हजार और 29 को 7 हजार रुपये के आसपास खर्च करना होगा.

दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट का किराया

तारीख किराया
22 अक्टूबर ₹17,294-₹25,537
23 अक्टूबर ₹13,909-₹19,867
24 अक्टूबर ₹9,276-₹24,960
25 अक्टूबर ₹8,476-₹18,304
26 अक्टूबर ₹10,573-₹17,294
27 अक्टूबर ₹12,360-₹19,132
28 अक्टूबर ₹10,260-₹21,680
29 अक्टूबर ₹7,005-₹17,360

3. बस से --

अगर ट्रेन में टिकट नहीं मिला और फ्लाइट का किराया अफॉर्ड नहीं कर सकते, तो बस से भी अपने घर जा सकते हैं. दिल्ली से पटना तक कई बसें चल रहीं हैं. और इनका किराया भी बहुत ज्यादा नहीं है. हालांकि, इनमें भी अब बहुत कम ही सीट खालीं हैं. 

बस का किराया भले ही बहुत ज्यादा न हो, लेकिन इसका सफर बहुत लंबा है. दिल्ली से पटना तक पहुंचने में 20 घंटे या उससे ज्यादा लग सकते हैं. 

Advertisement

22 अक्टूबर को चरण टूर एंड ट्रैवल्स की बस दिल्ली से पटना जा रही है. इस बस में अब 30 के आसपास ही सीट खाली है. एक यही बस है जो सबसे कम समय में दिल्ली से पटना पहुंचा रही है. इस बस से 18 घंटे में पटना पहुंच सकते हैं. इसका किराया 4,750 रुपये है. 

23 तारीख को भी बस चल रही है, लेकिन जब तक आप पहुंचेंगे तब तक दिवाली तो खत्म ही हो चुकी होगी. इन बसों में सारे दिन टिकटें अवेलेबल हैं.

4. कैब से --

न ट्रेन मिली, न फ्लाइट, न बस में जगह मिली तो फिर कैब के जरिए भी घर पहुंच सकते हैं. लेकिन इन कैब का किराया ट्रेन, फ्लाइट और बस के टिकट से कई गुना महंगा है. 

अगर 22 अक्टूबर को आप दिल्ली से पटना के लिए कैब लेते हैं, तो उस दिन कैब का सबसे कम किराया 24,547 रुपये और सबसे महंगा किराया 38,692 रुपये है. 

कैब से भी आप 22 तारीख से लेकर 29 तारीख तक किसी भी दिन दिल्ली से पटना पहुंच सकते हैं. कैब का एक फायदा ये है कि इसमें आप किराया शेयर कर सकते हैं.

आप 6 लोग हैं और एक एसयूवी करते हैं तो इसका किराया 38,692 रुपये है. अगर ये किराया 6 लोगों में बराबर बांटते हैं तो एक व्यक्ति का किराया 6,450 रुपये पड़ेगा.

Advertisement

दिवाली-छठ पर टिकट की मारामारी

ट्रेन, बस या फ्लाइट, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बिहार का टिकट या तो मिलता नहीं या फिर महंगा मिलता है. दरअसल, बिहार में मुख्य तौर पर छठ का पर्व मनाया जाता है. ऐसे में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता समेत अन्य बड़े शहरों से बिहार जाने-आने के लिए अधिकतर ट्रेनें फुल रहती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement