Advertisement

Flood in Chandoli: रौना गांव में बाढ़ से हाहाकार, घरों और खेल मैदानों तक भरा पानी

Flood in Chandoli: पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. यहां घरों और खेल के मैदानों तक पानी भर गया है. उत्तर प्रदेश के चंदौली के रौना गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है.

flood Water in Chandoli flood Water in Chandoli
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • चंदौली में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है
  • खेल मैदान पानी से लबालब भर गए हैं

Flood in Chandauli: लगातार हो रही बारिश की वजह से उफनाई नदियों ने एक तरफ जहां कोहराम मचाया हुआ है और लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ का पानी कई जगहों पर लोगों के लिए खेल कूद और आनंद उठाने का सबब भी बन रहा है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. यहां घरों और खेल के मैदानों तक पानी भर गया है. मैदानों में पानी भरने के बाद भी कुछ युवक बाढ़ के पानी मे बॉलीबॉल खेल रहे थे और बिना डर भय के जमकर लुत्फ उठा रहे थे.

उत्तर प्रदेश के चंदौली के रौना गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी भर गया है. युवक बाढ़ के पानी से लबालब भरे मैदान में वॉलीबॉल खेल रहे हैं. दरअसल इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला बाढ़ की चपेट में है और जिले से होकर बहने वाली गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में स्थित दर्जनों गांवो में बाढ़ का पानी घुस चुका है.

Advertisement

उफनाई हुई गंगा का पानी जब नदी किनारे बसे रौना गांव के करीब पहुंचा तो बाढ़ के इस पानी में गांव के बाहर स्थित वह खेल का मैदान भी डूब गया, जहां गांव के युवक वॉलीबॉल खेला करते थे. लेकिन बाढ़ का यह पानी इन युवकों के लिए मस्ती करने का साधन बन गया और ये युवक कमर तक पानी मे घुसकर बॉलीबॉल खेलने लगे.
 

बाढ़ के पानी में बॉलीबॉल खेल रहा स्थानीय युवक इंद्रजीत ने कहा कि यह हम लोगों का ग्राउंड है और आप देख रहे हैं कि यहां पर पानी भर गया है.  यहां पानी तो है डूबने भर पानी नहीं है. इसलिए यहां किसी तरह का खतरा नहीं है. तो हम लोग नॉर्मली यहां पर खेल रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement