Advertisement

कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार का कृषि सेक्टर को तोहफा, जानें क्या मिलेगी राहत?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोविड प्रभावित क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए आठ बड़े राहत उपायों की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कृषि सेक्टर के लिए भी खास ऐलान किया है. आर्थिक पैकेज में किसानी से जुड़े क्षेत्रों को बूस्ट देने के लिए खास पैकेज का ऐलान किया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो-PTI) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो-PTI)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • कृषि सेक्टर को बूस्ट देने की केंद्र की योजना
  • छोटे कारोबारियों के लिए भी मदद का ऐलान
  • हेल्थ सेक्टर को और मजबूत करने की योजना

कोरोना संकट की चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कई आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग, टूरिज्म, हेल्थ सेक्टर और कृषि क्षेत्रों के लिए बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. वहीं वित्त मंत्री ने किसानों के लिए सब्सिडी योजना के तहत 14,775 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी का ऐलान भी किया है.

Advertisement

वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि रबी मार्केटिंग सीजन 2020-21 के लिए 432.48 लाख टन की खरीद की है. केंद्र सरकार ने किसानों को 85,413 करोड़ रुपयों का भुगतान पहले ही कर दिया है. केंद्र सरकार ने कुपोषण से लड़ाई और किसानों की आय बढ़ाने के लिए क्लाइमेट रेसिलिएंट स्पेशल ट्रांस वैरायटी को जारी किया है. इसके तहत किसानों को ICAR द्वारा विकसित ऐसे बीज दिए जाएंगे, जिनसे पैदा होने वाली फसलें प्रोटीन, आयरन, जिंक और विटामिन-ए से भरपूर होंगी.

ये बीज बायो-फोर्टिफाइड क्रॉप वैरायटी के होंगे. पूर्वोत्तर भारत के किसानों की बेहतरी के लिए नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NERAMAC) का पुनरुद्धार किया जाएगा. इसके लिए सरकार 77.45 करोड़ रुपये का वित्तीय पुनर्गठन पैकेज देगी. 

 



कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार का एक और राहत पैकेज, पढ़ें बड़े ऐलान

Advertisement

पीएम गरीब कल्याण योजना का विस्तार

वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि पीएम गरीब कल्याण योजना का विस्तार नवंबर 2021 तक कर दिया गया है. मई और जून महीने तक के लिए ही इस योजना का ऐलान किया गया था. ऐसे में इस योजना पर केंद्र सरकार ने 2020 और 2021 के बीच इस स्कीम पर 1,33,927 रुपये खर्च कर दिए. अब केंद्र सरकार इस योजना पर कुल 93,869 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

हेल्थ सेक्टर को मिलेगा बूस्ट

केंद्र सरकार हेल्थ सेक्टर को बूस्ट देगी. कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, इसलिए केंद्र सरकार ने चाइल्ड केयर सेक्टर पर ही अकेले 23,000 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है. इसके जरिए बच्चों के लिए अस्पतालों में बेड, आईसीयू सेंटर और कोविड केयर सेंटर बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार देश के हेल्थ केयर सिस्टम को बूस्ट करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement