Advertisement

उफ्फ! फ्लाइट्स लेट, ट्रेनों की रफ्तार पर आज भी ब्रेक, दिल्ली-यूपी से बिहार तक ठंड-कोहरे का डबल अटैक

उत्तर भारत के अधिकतर राज्य घने कोहरे की आगोश में हैं. यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में सर्दी के बीच घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. एक तरफ जहां ट्रेनों की रफ्तार सुस्त पड़ी है तो वहीं, फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं. कई उड़ानों के रद्द किया गया है. IMD ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में ठंड और घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं. देश भर के मौसम का हाल.

घने कोहरे का सितम घने कोहरे का सितम
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

उत्तर भारत के कई हिस्सो में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार के अधिकतर इलाकों में कोहरे और शीतलहर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है तो वहीं ट्रेनों की गति भी धीमी हुई है. इसके अलावा फ्लाइट्स पर भी कोहरे की धुंध का असर पड़ा है.

Advertisement

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को स्थिगित किया गया तो कुछ फ्लाइट्स कैंसिल भी की गई हैं. वहीं, दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज सुबह 5.30 बजे पंजाब के पटियाला में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई जबकि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही. इसके अलावा पालम में 50 मीटर और सफदरजंग में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. हरियाणा के चंडीगढ़ में 25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, राजस्थान के चूरु और बीकानेर में 50 मीटर, बरेली और झांसी में 25 मीटर, मध्य प्रदेश के भोपाल में 25 मीटर और सागर एवं सतना में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

कोहरे के कारण लेट चल रहींं ये ट्रेनें

Advertisement

11 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 21 January. pic.twitter.com/ik6mKAe6t4

IMD ने  दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में आज, 21 जनवरी को ठंड और घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि कई राज्यों में अगले 3 दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है. 

ठंड और कोहरे के बीच जवानों का जोश हाई

सर्दी के सितम और कोहरे की धुंध के बीच जवानों का जोश हाई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड का रिहर्सल जारी है. ठंड को दरकिनार करते जवान तड़के ही कर्तव्यपथ पर परेड कर रहे हैं.


दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह कोहरे की आगोश में है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने 21 जनवरी को ठंड और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  

Advertisement




लखनऊ का मौसम
IMD के मुताबिक, लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 


कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल? 
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.

वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीतलहर की चलने की संभावना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement