
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 1 जनवरी 2024 को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में कई जगहों पर कोहरे का साया है. जबरदस्त ठंड और कोहरे के साथ नए साल का आगाज हुआ है. IMD की ओर से कोहरे के चादर की सैटेलाइट इमेज जारी की गई गई है. जिसमें पूरे पंजाब, नॉर्थ राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ इलाकों पश्चिमी बंगाल में कोहरे की लेयर दिखाई दे रही है.
पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों में ठिठुरने वाली ठंड को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब में आने वाले सप्ताह में भी लोगों को कोहरे और ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है.
Fog layer (encircled patch) over Punjab, north Rajasthan, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh, Bihar, nortwest Madhya Pradesh, south Uttarkhand, Sub Himalayan West Bengal is visible in satellite picture at 06:15 IST of 01.01.2024. pic.twitter.com/fDAwJUvffl
पंजाब के मौसम का हाल
IMD के मुताबिक, पंजाब के करीब 15 जिलों में घना कोहरा रहेगा. मौसम विभाग ने पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना , मोगा , बरनाला, बठिंडा, मनसा, मुक्तसर, संगरूर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पटियाला, फरीदकोट और मालेरकोटला में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली और हरियाणा के मौसम की जानकारी
देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के सप्ताह में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज यानी 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक, हरियाणा के 11 जिलों में घने कोहरे के हालात रहेंगे. हरियाणा में अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जिंद को रेड अलर्ट पर रखा गया है.
उत्तरप्रदेश का मौसम
उत्तरप्रदेश में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. लोग ठंड के साथ घने कोहरे से भी परेशान हैं. मौसम विभाग के ने प्रदेश के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जानिए राजस्थान का मौसम
राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कई जिलों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 1 जनवरी 2024 को राजस्थान के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
देरी से चल रही फ्लाइट्स और ट्रेनें
देश में ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट कई घंटों की देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.