Advertisement

कोहरे का कहर शुरू, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराईं 30 गाड़ियां

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कम से कम 30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जबकि 2 गंभीर घायल हुए हैं.

Accident Accident
मयंक गौड़
  • Ghaziabad,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • कोहरे ने बरापाया कहर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, 30 गाड़ियां टकराईं
  • हादसे में 12 लोगों को आईं चोटें, दो लोग गंभीर रूप से घायल
  • सुबह साढ़े 8 बजे हुआ हादसा, मौके पर लगा लंबा जाम

 

एक्सप्रेस वे पर कोहरे का कहर दिखना शुरू हो गया है. गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में मेरठ एक्सप्रेसवे पर करीब 30 गाड़ियां कोहरे की वजह से आपस में टकरा गईं. गनीमत रही कि हादसे में किसी हताहत नहीं हुआ है. कोहरे के कारण हुए हादसे की वजह से मौके पर लंबा जाम लगा रहा.

पुलिस ने बताया कि गाड़ियों की भिड़ंत में करीब 12 लोग घायल हो गए और इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को एक्सप्रेस वे से हटवाकर ट्रैफिक को सुचारू कराया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 30 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हादसा सुबह 8:30 बजे के आसपास हुआ. 

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को एक तरफ करवाने के बाद ट्रैफिक के शुरू करवाया. वहीं हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक दर्जन लोग घायल है जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

स्मॉग में इजाफा

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने के कारण स्मॉग में भी इजाफा हुआ है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के करीब पहुंच गया. दिल्ली से लेकर गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ज्यादातर जगहों पर एक्यूआई का स्तर 999 है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने से शहर धुआं-धुआं हो गया है. इससे लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां सर्दी की शुरुआत होने के चलते कोहरे ने दस्तक दे दी है, वहीं प्रदूषण और स्मॉग भी परेशानी का सबब बने हुए हैं. 

Advertisement

सर्दी के दिनों में कोहरे की वजह से हाईवे पर हादसों की संख्या बढ़ जाती है, इससे बचने के लिए बेहद सावधानी बरते जाने की जरूरत है. क्योंकि धुंध की वजह से कुछ दिखाई नहीं देता, आगे चल रही गाड़ी का अंदाजा नहीं लग पाता है. इससे बचने के लिए कार में अगर डीफॉगर की सुविधा है, तो उसका इस्तेमाल जरुर करें. कई बार रियर ग्लास पर काफी मॉइश्चर आ जाता है, ऐसे में डीफॉगर से वह साफ हो जाता है. वहीं कुछ लोग सर्दी में फॉग होने पर इमरजेंसी इंडीकेटर यूज करते हैं, लेकिन हर वक्त इमरजेंसी इंडिकेटर के इस्तेमाल से बचें और हेडलाइट यूज करें.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement