Advertisement

'जब तक ऐसी महिलाएं रहेंगी...', सुसाइड नोट में डिलीवरी बॉय लिख गया अपना दर्द, कस्टमर की डांट से था आहत

घर को खोजने में थोड़ी-सी देर हो गई तो महिला ग्राहक ने डिलीवरी बॉय से बहस की और बुरा भला कह दिया. इसके साथ ही डिलीवरी मोबाइल ऐप पर उसकी शिकायत भी कर दी. इससे आहत होकर पवित्रन ने मौत को गले लगा लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
aajtak.in
  • चेन्नई ,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक फूड डिलीवरी बॉय ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. एक महिला ग्राहक की डांट से आहत होकर डिलीवरी बॉय ने यह खौफनाक कदम उठाया. सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  

कोलाथुर निवासी छात्र पवित्रन बी. कॉम में पढ़ने के साथ साथ घर खर्च चलाने के लिए फूड डिलीवरी का काम करते थे. 11 सितंबर को सामान की डिलीवरी के लिए वह कोराट्टूर में एक ग्राहक के पते पर पहुंचे. लेकिन घर को खोजने में उन्हें थोड़ी सी देर हो गई. इस कारण महिला ग्राहक ने डिलीवरी बॉय पवित्रन से बहस की और बुरा भला कह दिया. इसके साथ ही डिलीवरी मोबाइल ऐप पर पवित्रन की शिकायत कर दी.  

Advertisement

कस्टमर ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत 

यह मामला तब और बढ़ गया जब डांट फटकार से बाहर डिलीवरी बॉय पवित्रन ने 13 सितंबर को पत्थर फेंककर ग्राहक के घर की खिड़की का कांच फोड़ दिया. इसी घटना के बाद फरियादी ग्राहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की. 

घर में लगाई फांसी 

इस पूरे घटनाक्रम के बीच बुधवार को पवित्रन अपने घर में लटके हुए पाए गए. सूचना मिलने पर कोलाथुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया.

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

पुलिस सूत्रों की मानें तो फूड डिलीवरी बॉय पवित्रन मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है. पवित्रन के घर से बरामद नोट में लिखा है, ''कस्टमर के डांटने के बाद मैं आहत हो गया था. यही मेरे सुसाइड की वजह है. जब तक ऐसी महिलाएं मौजूद रहेंगी, तब तक और अधिक मौतें होंगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement