Advertisement

हैदराबाद में 9 दिसंबर को कोविड वैक्सीन सेंटर जाएंगे 100 विदेशी राजनयिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 3 प्रमुख लैब का दौरा कर चुके हैं जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर खोज का काम जारी है जिसमें हैदराबाद लैब भी शामिल है.

पिछले दिनों पीएम मोदी ने पिछले दिनों कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा किया था (फाइल-पीटीआई) पिछले दिनों पीएम मोदी ने पिछले दिनों कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा किया था (फाइल-पीटीआई)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • 100 विदेशी राजनयिक करेंगे कोविड सेंटर का दौरा
  • भारतीय विदेश मंत्रालय कर रहा इस दौरे का आयोजन भारतीय विदेश मंत्रालय कर रहा इस दौरे का आयोजन
  • PM मोदी ले चुके हैं वैक्सीन की तैयारियों का जायजा

कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुनियाभर में वैक्सीन की खोज का काम जारी है और कई जगहों पर यह निर्णायक दौर में है. भारत भी उन चंद देशों में शामिल है जहां वैक्सीन की खोज का काम अंतिम दौर में है. विदेशी राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल अब हैदराबाद के कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा 9 दिसंबर को करेगा.

कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत के कोविड सेंटर्स में विदेशी राजनयिक जायजा लेने वाले हैं. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 100 विदेशी दूतों का दल पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट और जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में कोरोना वैक्सीन के निर्माण को लेकर 4 दिसंबर को दौरा करने वाला था, लेकिन पहले से तय कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है और अब यह दौरा 9 दिसंबर को होगा.

Advertisement

विदेशी दूतों के इस दौरे का आयोजन विदेश मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है.

विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला और भारत की कोविड वैक्सीन की तैयारियों और उनकी वैश्विक भागीदारी तथा सहयोग मिशन के प्रमुख के साथ बैठक के बाद विदेशी राजनयिकों के एक दिन के दौरे को लेकर कार्यक्रम बनाया गया.

देखें: आजतक LIVE TV

सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना के खिलाफ एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड की ओर से तैयार किए जा रहे वैक्सीन के साथ है, जबकि जेनोवा mRNA वैक्सीन पर काम कर रही है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 3 प्रमुख लैब का दौरा कर चुके हैं जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर खोज का काम जारी है जिसमें हैदराबाद की लैब भी शामिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement