Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका दौरा, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर करेंगे चर्चा

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समकक्षों से मुलाकात करेंगे.' चर्चा में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने, वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और कई क्षेत्रों में सहयोग के रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रित होने की उम्मीद है. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर. (फाइल फोटो) विदेश मंत्री एस जयशंकर. (फाइल फोटो)
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए 24 से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. अपनी यात्रा के दौरान, जयशंकर अपने समकक्षों के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समकक्षों से मुलाकात करेंगे.' चर्चा में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने, वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और कई क्षेत्रों में सहयोग के रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रित होने की उम्मीद है. 

Advertisement

सितंबर में अमेरिका गए थे पीएम मोदी

अपने यात्रा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, विदेश मंत्री अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूत के एक सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल सितंबर में अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे जहां उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

पीएम मोदी ने अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. उन्होंने जो बाइडेन और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी. पीएम यहां स्टेट गेस्ट बनकर पहुंचे थे. अमेरिका में मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर और स्टेट लंच का भी भव्य आयोजन किया गया था.

'पीएम मोदी सबसे अधिक अमेरिकी समर्थक प्रधानमंत्री'

सितंबर 2024 में, भारत में अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारतीय इतिहास में अब तक के सबसे अधिक अमेरिकी समर्थक प्रधानमंत्री हैं'. उन्होंने निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी प्रशंसा की थी और कहा था कि 'बाइडेन अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे अधिक भारतीय समर्थक राष्ट्रपति हैं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement