Advertisement

'मैं यहां सो नहीं पाती...', जब भारतीय पत्नी को घुमाने विदेश लेकर गया पति

सोशल मीडिया पर इंडिया और न्यूजीलैंड के रहने वाले एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, हरियाणा की रहनेवाली एक लड़की ने कुछ साल पहले न्यूजीलैंड के एक लड़के से शादी कर ली थी. शादी के बाद वे दोनों दिल्ली में रहते हैं. लेकिन हाल ही में शख्स, पत्नी को न्यूजीलैंड घुमाने और अपना घर दिखाने ले गया.

कार्ल के यूट्यूब पर 23.5 लाख सब्सक्राइबर्स (Credit- Karl Rock/Instagram) कार्ल के यूट्यूब पर 23.5 लाख सब्सक्राइबर्स (Credit- Karl Rock/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

न्यूजीलैंड के रहनेवाले कार्ल राइस अपनी इंडियन पत्नी मनीषा मलिक को अपने देश घुमाने ले गए थे. ट्रिप के दौरान उन्होंने पत्नी से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच के अंतर के बारे में पूछा. उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. पत्नी ने कहा- न्यूजीलैंड बहुत खूबसूरत है लेकिन मैं जहां से आती हूं वहां से यह बहुत अलग है. क्योंकि अकेले दिल्ली में करीब 2 करोड़ लोग रहते हैं जबकि पूरे न्यूजीलैंड की आबादी सिर्फ 50 लाख ही है.

Advertisement

कार्ल न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के रहनेवाले हैं. जबकि मनीषा हरियाणा की रहनेवाली हैं. कार्ल ने एक वीडियो में बताया था कि वे दोनों पहली बार एक बर्थडे पार्टी में दिल्ली में मिले थे. वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर डेटिंग शुरू हो गई. करीब ढाई साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. कार्ल ने मनीषा के परिवारवालों से मुलाकात की. फिर दोनों ने शादी कर ली.

कपल शादी के बाद दिल्ली में ही रहता है. कार्ल ठीक-ठाक हिंदी भी बोल लेते हैं और इंडिया से जुड़े वीडियोज शेयर करते रहते हैं. कार्ल ने बताया है कि वह इंडिया के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में घूम चुके हैं. वह पाकिस्तान और बांग्लादेश का ट्रिप भी कर चुके हैं. उन्होंने बताया है कि उनका मकसद दूसरे लोगों के अंदर भारत के प्रति प्यार डेवलप करना है.

Advertisement

यूट्यूब पर अपने वीडियो की वजह से कार्ल बहुत पॉपुलर हैं. उनके यूट्यूब चैनल कार्ल रॉक के करीब 23.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर कार्ल के 1 लाख 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कार्ल ने यूट्यूब पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह पत्नी मनीषा के साथ न्यूजीलैंड में ट्रिप एन्जॉय करते दिखते हैं. साथ ही वे, मनीषा से न्यूजीलैंड के एक्सपीरियंस के बारे में भी पूछते हैं.

न्यूजीलैंड घूमते हुए मनीषा ने कहा- लोगों को लगता था कि मैं शादी के बाद न्यूजीलैंड चली जाऊंगी. लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहती हूं. आगे भी मेरा न्यूजीलैंड शिफ्ट होने का कोई प्लान नहीं है. मुझे इंडिया बहुत पसंद है. न्यूजीलैंड में ज्यादा सोशल लाइफ नहीं है जैसी इंडिया में होती है. जब तक न्यूजीलैंड जैसी जगह में रहने के लिए आपके पास कोई खास मकसद नहीं है तो आप बोर हो जाएंगे.

मनीषा ने आगे कहा- न्यूजीलैंड सुंदर और शांत है. लेकिन यह इतना शांत है कि आप अकेले बोर हो जाएंगे. मैं दिल्ली से जब भी यहां आती हूं कुछ रात के लिए सो नहीं पाती हूं. क्योंकि कोई चौकीदार की सीटी नहीं बजती है. कोई आवाज नहीं होती है. इतनी शांति होती है कि मुझे सोने में दिक्कत होती है. तो मैं म्यूजिक चलाकर सोती हूं.

Advertisement

मनीषा ने बताया कि न्यूजीलैंड में किसी शॉप पर कोई अनजान भी जाता है तो वह पहले पूछते हैं कि आप कैसे हो? थोड़ी बातचीत होती है फिर ऑर्डर देते हैं. लेकिन इंडिया में डायरेक्ट ऑर्डर देते हैं और बस खत्म. कोई बातचीत नहीं. न्यूजीलैंड में सब सड़क नियमों का पालन करते हैं जबकि इंडिया में ऐसा नहीं होता.

कार्ल के इस वीडियो में कपल न्यूजीलैंड के कई खास जगहों को एक्सप्लोर करते दिखते हैं. इस वीडियो पर कार्ल को 8 लाख 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वीडियो पोस्ट पर लोग कार्ल की हिंदी और कपल की तारीफ भी करते दिखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement