Advertisement

IYC असम की पूर्व चीफ का आरोप, श्रीनिवास बी वी ने पूछा- 'ऐ लड़की, तुम वोदका पीती हो'

असम युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने मंगलवार को कई ट्वीट किए. इन ट्वीट्स से कांग्रेस में हड़कंप मच गया. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर मानसिक शोषण के कई आरोप लगे हैं. इसके साथ ही अंकिता दत्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका को भी घेरा है.

अंकिता दत्ता, श्रीनिवास बी वी (फाइल फोटो) अंकिता दत्ता, श्रीनिवास बी वी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

असम युवा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मंगलवार 18 अप्रैल को अंकिता दत्ता ने सिलसिलेवार कई ट्वीट करके अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि वह पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर भेदभाव झेल रही हैं. ट्वीट्स में दत्ता ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को भी घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का क्या हुआ.'' मैं कैसे इन असुरक्षित माहौल में कार्य कर सकती हूं व किसी अन्य को प्रोत्साहित कर सकती हूं. अंकिता के इन आरोपों को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

Advertisement

बार-बार की शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

दत्ता ने लिखा है कि, श्रीनिवास बी वी कई बार उनसे अपमानजनक शब्दों में बात कर चुके हैं. अंकिता ने यह भी आरोप लगाया है कि एक महिला को गर्भवती होते हुए भी भारत जोड़ो यात्रा करनी पड़ी और यात्रा बंद करने के लिए उसे अपना पद गंवाना पड़ा. वह इन समस्याओं को सुलझानना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंकिता ने कहा कि राहुल गांधी महिलाओं को आगे लाने की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. 

IYC के प्रभारी पर भी लगाए आरोप

अंकिता ने IYC के चीफ के अलावा सचिव प्रभारी वर्धन यादव पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्धन यादव को पता नहीं है कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. उन्होंने मुझे 'ए लड़की' कहकर  संबोधित किया था. अंकिता का आरोप है कि रीनिवास और वर्धन ने उनसे पूछा था कि 'ए लड़की, क्या पीता है तुम, वोडका पीता है?. उनका कहना है कि शिकायतों के बावजूद भी दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement

अंकिता ने कहा कि, उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ मेरे पोस्टर बनाए हैं, जिसमें कहा गया है कि मैं मुख्यमंत्री को खुश करने की कोशिश कर रही हूं. अगर कोई महिला अपने अपमान की बात करती है, तो पार्टी इस तरह की प्रतिक्रिया देती है? उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, उन्होंने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को श्रीनिवास से हुए उत्पीड़न के बारे में अवगत कराया लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. श्रीनिवास बी.वी. लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं और उन्हें बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में महिला को परेशान और अपमानित कर सकते हैं. 

श्रीनिवास बीवी ने भेजा कानूनी नोटिस

इधर श्रीनिवास बीवी ने दत्ता के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है. उन्होंने मंगलवार को को दत्ता को एक कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने दावा किया कि वह उनके खिलाफ मामलों को बंद करने के लिए कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की तैयारी में उन्हें बदनाम कर रही हैं. नोटिस में दावा किया गया है कि आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित और पूरी तरह से झूठे हैं और असम युवा कांग्रेस की अध्यक्ष मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ लगातार संपर्क में हैं.

NCW ने लिया संज्ञान, करेगी जांच

Advertisement

इस मामले के सामने आने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. महिला आयोग  का कहना है कि वह डॉ अंकिता दत्त द्वारा लगाए गए आरोपों से "निराश" और "हैरान" है. उनकी तरफ से डीजीपी, असम को पत्र लिखा गया है और आरोपों की जांच करने के लिए कहा है. इसके साथ ही एनसीडब्ल्यू भी इसकी जांच करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement