Advertisement

बेंगलुरु के राघवेंद्र स्वामी मठ पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक, पत्नी के साथ की पूजा

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने अपने परिवार के साथ बेंगलुरु के जयनगर में स्थित नंजनगुड श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधा नारायण मूर्ति और नारायण मूर्ति भी मौजूद थे.

बेंगलुरु के राघवेंद्र स्वामी मठ पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक. बेंगलुरु के राघवेंद्र स्वामी मठ पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक.
सगाय राज
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने अपने परिवार के साथ बेंगलुरु के जयनगर में स्थित नंजनगुड श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधा नारायण मूर्ति और नारायण मूर्ति भी मौजूद थे. इस दौरान सुनक ने कार्तिक मास के अनुष्ठान के हिस्से के रूप में प्रार्थना की और दीपक जलाए. 

मठ के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. वादिन्द्राचार्य ने उन्हें श्री राघवेन्द्र स्वामी के पवित्र वस्त्र और फल दिए. मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया.

Advertisement

हिंदू धर्म को सराहते रहे हैं सुनक

ऋषि सुनक ब्रिटेन में भी हिंदू मंदिरों का दौरा करते रहे हैं. ब्रिटेन में चुनाव के दौरान भी उन्होंने लंदन स्थित एक मंदिर का दौरा किया था, जहां उन्होंने धर्म को "प्रेरणा और सांत्वना" का स्रोत बताया था. इस दौरान सुनक ने कहा था, "अब मैं हिंदू हूं और आप सभी की तरह मैं भी अपनी आस्था से प्रेरणा और सांत्वना प्राप्त करता हूं. मुझे भगवद गीता पर संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने पर गर्व है." 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में अबकी बार 400 पार, ऋषि सुनक सत्ता से बाहर, किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी को 405 सीटें

खुद को 'गर्वित हिंदू' कहने वाले सुनक ने आगे कहा, "हमारा धर्म हमें अपना कर्तव्य निभाना सिखाता है और नतीजे की चिंता नहीं करना सिखाता है, बशर्ते कि हम इसे ईमानदारी से करें. मेरे अद्भुत और प्यारे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है और मैं इसी तरह अपनी जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं. और यही मैं अपनी बेटियों को देना चाहता हूं, जब वे बड़ी होंगी. यह धर्म ही है, जो सार्वजनिक सेवा के प्रति मेरे नजरिए का मार्गदर्शन करता है."बता दें कि ऋषि सुनक की पार्टी को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement