Advertisement

कोरोना की चपेट में आए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, स्वाइन फ्लू की भी हुई पुष्टि

बदलते मौसम के बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू ने भी उन्हें अपना शिकार बना लिया है. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
देव अंकुर
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

दुनियाभर में तबाही मचाने वाला कोरोना अभी भी लोगों को शिकार बना रहा है. इसके मामले अब भले ही बेहद कम आ रहे हैं, लेकिन लोगों को अभी भी अपना ख्याल रखने की जरूरत है. दरअसल कोरोना ने राजस्थान के पूर्व सीएम को शिकार बनाया है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही उन्हें स्वाइन फ्लू का संक्रमण भी हुआ है. इसकी जानकारी अशोक गहलोत ने खुद ही ट्वीट करके दी है. 

Advertisement

बदलते मौसम के बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू ने भी उन्हें अपना शिकार बना लिया है. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अशोक गहलोत ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, "पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा. इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें."
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement