Advertisement

पूर्व CM येदियुरप्पा के बेटे को भाजपा ने बनाया कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष, 2024 चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल

नियुक्ति पत्र के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे विजयेंद्र को तत्काल प्रभाव से नया राज्य प्रभारी नियुक्त किया है. यह बड़ा बदलाव 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले किया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र
नागार्जुन /सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक BJP अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले नलिन कुमार कतील कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष थे. नियुक्ति पत्र के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे विजयेंद्र को तत्काल प्रभाव से नया राज्य प्रभारी नियुक्त किया है. यह बड़ा बदलाव 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले किया गया है.

Advertisement

विजयेंद्र ने पार्टी के राज्य प्रमुख के रूप में अपनी नई भूमिका के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'इस कार्यकर्ता को सभी को एक साथ लाने, उनका विश्वास जीतने और पार्टी को मजबूत करने का आशीर्वाद दिया है.'

2024 में पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प

बीवाई विजयेंद्र ने कहा, 'हम आगामी लोकसभा चुनावों में कर्नाटक से ज्यादा सीटें जीतकर और पीएम मोदी के ब्रांड और प्रतिष्ठा को मजबूत करके पार्टी की सफलता की दिशा में काम करेंगे.'

इन नामों पर हो रही थी चर्चा

बताते चलें कि विजयेंद्र, सीटी रवि, सुनील कुमार और बसनगौड़ा पाटिल यतनाल समेत और कई लोगों के साथ पार्टी भाजपा प्रमुख की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. गौरतलब है कि विजयेंद्र राज्य विधानसभा में शिवमोग्गा के शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement