Advertisement

कल सदस्यता, आज राज्यसभा की सीट... बीजेपी ने अशोक चव्हाण को दे दिया पार्टी बदलने का इनाम

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें हाल ही में कांग्रेस से शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा जाएंगे. 

अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेज रही बीजेपी अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेज रही बीजेपी
ब्रिजेश दोशी/ऐश्वर्या पालीवाल/अभिजीत करंडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें हाल ही में कांग्रेस से शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने उन्हें महाराष्ट्र से ही संसद के उच्च सदन में भेजने का फैसला लिया है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा जाएंगे. 

बीजेपी की जारी हुई लिस्ट के मुताबिक, गुजरात से बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जाने माने उद्योगपति गोविंद भाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, जबकि महाराष्ट्र के कोटे से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को उम्मीदवार बनाया गया है.  

Advertisement

अशोक चव्हाण ने 12 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और 13 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चव्हाण मराठवाड़ा क्षेत्र के बड़े नेता माने जाते हैं और वो जाने-माने मराठा चेहरा हैं. इसी को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है. 

BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, सुशील मोदी का पत्ता कटा, मांझी का भी नाम नहीं

कौन हैं मेधा कुलकर्णी? 

इसके अलावा महाराष्ट्र से जो दूसरा नाम है वो मेधा कुलकर्णी का. मेधा पुणे के कोथरुड सीट से विधायक रह चुकी हैं. वह राज्य का एक जाना-माना ब्राह्मण चेहरा है. पिछले चुनाव में उनकी जगह चंद्रकांत दादा पाटिल ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उसके बाद से ही उन्हें नाराज बताया जा रहा था. उसके बाद बीजेपी ने कसाबा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरे को नहीं उतारा था, उसके बाद 35 साल में पहली बार पार्टी चुनाव हार गई, जिसकी वजह से पार्टी ने ब्राह्मण समुदाय की नाराजगी दूर करने के लिए मेधा कुलकर्णी को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है.  

Advertisement

मराठवाड़ा इलाके का बड़ा चेहरा हैं अजीत गोपछड़े

वहीं बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार अजीत गोपछड़े हैं, जोकि व्यवसाय से डॉक्टर हैं. उन्होंने 1992 में कारसेवा की थी, उस समय उनकी उम्र 22 साल थी. उन्हें मराठवाड़ा इलाके का बड़ा चेहरा माना जाता है.

इससे पहले इन उम्मीदवारों का हुआ ऐलान

इसके अलावा हाल ही में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से पूर्व कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को राज्यसभा का टिकट दिया था. इसके अलावा हरियाणा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, कर्नाटक से नारायण कृष्णसा भंडागे और समिक भट्टाचार्य, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का टिकट दिया गया है. इसके अलावा बिहार में छह सीटें खाली हुईं थीं, जिनमें से एनडीए और विपक्ष तीन-तीन सीटें जीतने की संभावना है. बीजेपी की सहयोगी जदयू एक सीट के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है. बीजेपी राज्य से डॉक्टर धर्मशीला गुप्ता और डॉक्टर भीम सिंह को राज्यसभा भेज रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement