Advertisement

गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

गुजरात के अलावा कमला बेनीवाल त्रिपुरा और मिजोरम की भी राज्यपाल रह चुकी थीं. सात बार विधायक रह चुकीं बेनीवाल राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर रहने के अलावा राजस्थान की उप मुख्यमंत्री भी रह चुकी थीं.

गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

कांग्रेस की दिग्गज नेता और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का बुधवार को जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 97 साल थी. बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा. 

पीएम मोदी ने जताया शोक

गुजरात के अलावा वह त्रिपुरा और मिजोरम की भी राज्यपाल रह चुकी थीं. सात बार विधायक रह चुकीं बेनीवाल राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर रहने के अलावा राजस्थान की उप मुख्यमंत्री भी रह चुकी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कमला बेनीवाल के निधन पर दुख प्रकट किया.

Advertisement

पीएम ने लिखा, 'डॉ. कमला बेनीवाल जी के निधन से दुःख हुआ. राजस्थान में उनका लंबा राजनीतिक करियर रहा, जहां उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की. जब वह गुजरात की राज्यपाल थीं और मैं मुख्यमंत्री था, तब मेरी उनके साथ कई बार बातचीत हुई. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं.'

राजस्थान के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने बेनीवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'गुजरात की पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. कमला बेनीवाल के निधन की खबर बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.'

अशोक गहलोत ने कहा- बहुत कुछ सीखने को मिला

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बेनीवाल एक अच्छी प्रशासक और जन प्रतिनिधि थीं. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बेनीवाल के निधन की खबर से उन्हें गहरा सदमा लगा है. गहलोत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके पहले कार्यकाल में बेनीवाल उनके मंत्रिमंडल में वरिष्ठ सहयोगी थीं और इस दौरान उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement