Advertisement

पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन, सामाजिक कार्यों से बनाई थी पहचान

पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह महावीर मंदिर प्रबंधन के प्रमुख और संस्थापक थे. जानकारी के अनुसार, हार्ट अटैक के बाद उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

राष्ट्रपति मूर्मू के साथ पूर्व IPS किशोर कुणाल. राष्ट्रपति मूर्मू के साथ पूर्व IPS किशोर कुणाल.
शशि भूषण कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह महावीर मंदिर प्रबंधन के प्रमुख और संस्थापक थे. जानकारी के अनुसार, हार्ट अटैक के बाद उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

बता दें कि किशोर कुणाल का 10 अगस्त 1950 को हुआ था. वह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक पूर्व अधिकारी थे. अपने पुलिस करियर के दौरान, उन्हें अयोध्या विवाद पर विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता करने के लिए प्रधानमंत्री वीपी सिंह द्वारा विशेष कर्तव्य अधिकारी (अयोध्या) के रूप में नियुक्त किया गया था. 

Advertisement

ऐसा रहा करियर

बता दें कि किशोर कुणाल 1972 में गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने थे. इसके बाद 1983 में वह पटना के एसपी के तौर पर तैनात हुए. बाद में वह पटना महावीर मंदिर से जुड़े और महावीर मंदिर को नहीं ऊंचाइयों तक ले गए. भगवान महावीर में आस्था के कारण ही उन्होंने नौकरी से वीआरएस लिया था. बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे थे.

यह भी पढ़ें: बिहार: नीतीश सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 IPS अफसरों का ट्रांसफर

कुणाल पटना के महावीर मंदिर के सचिव भी थे. उनके ही नेतृत्व में महावीर मंदिर का नवीनीकरण कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरू हुआ था. महावीर ट्रस्ट ने बाद में महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की. इस मंदिर के द्वारा कई सामाजिक कार्य किया जाता है.

Advertisement

उधर, सीएम नीतीश कुमार ने भी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना जाहिर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement