Advertisement

Bharat Jodo Yatra में शामिल हुआ गौरी लंकेश का परिवार, राहुल गांधी ने कही ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शुक्रवार को पूर्व पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश का परिवार भी शामिल हुआ. उनकी मां और बहन ने राहुल गांधी के साथ यात्रा में हिस्सा लिया. गौरी लंकेश की साल 2017 में हत्या कर दी गई थी.

गौरी लंकेश की मां और बहन के साथ राहुल गांधी (Photo : Twitter) गौरी लंकेश की मां और बहन के साथ राहुल गांधी (Photo : Twitter)
राहुल गौतम
  • बेल्लूर,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश का परिवार शामिल हुआ. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली इस यात्रा को शुरू हुए 30 दिन हो चुके हैं और अभी ये कर्नाटक से गुजर रही है. इस बीच शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ गौरी लंकेश की मां और बहन ने भी यात्रा में कुछ दूरी पैदल तय की.

Advertisement

गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश भारत जोड़ो यात्रा से कर्नाटक में बेल्लूर से गुजरने के दौरान जुड़े. इसकी एक तस्वीर भी राहुल गांधी और कांग्रेस ने शेयर की है. राहुल गांधी ने गौरी लंकेश के बारे में एक ट्वीट भी किया है.

राहुल गांधी ने लिखा, ' गौरी सत्य के लिए खड़ी हुई, गौरी साहस के लिए खड़ी रही, गौरी आजादी के लिए डटी रही. मैं गौरी लंकेश और उनकी तरह के अनगिनत लोगों के लिए खड़ा हूं, जो भारत की सच्ची आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा उनकी ही आवाज है, जिसे कभी शांत नहीं किया जा सकता.'

गौरतलब है कि गौरी लंकेश का जन्म 29 जनवरी 1962 को कर्नाटक में हुआ था. 5 सितंबर 2017 में गौरी लंकेश को उनके घर के बाहर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया था. उनके पिता पी. लंकेश भी कन्नड़ के प्रसिद्ध लेखक, कवि और पत्रकार थे. वे राज राजेश्वरी नगर स्थित अपने घर पर ही थीं जब हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं. उनकी मौत मौके पर ही हो गई थी. उनकी हत्या की साजिश का खुलासा करने में पुलिस को भी करीब डेढ़ साल लगा था. गौरी लंकेश की हत्या के बाद कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे. पुलिस ने उनकी मौत के मामले में नक्सल और दक्षिणपंथी हिंदुत्व वाले एंगल पर जांच की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement