Advertisement

राम मंदिर के चंदे पर रार, कुमारस्वामी बोले- जो नाजियों ने जर्मनी में किया, वही RSS कर रहा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के कार्यकर्ता कर्नाटक में राम मंदिर के नाम पर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन जो पैसा नहीं दे रहा है उसका नाम लिख रहे हैं. ऐसे में मुझे पता नहीं वो लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. 

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (ANI) कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • राम मंदिर के चंदे पर एक बार फिर घमासान
  • एच.डी. कुमारस्वामी ने RSS पर निशाना साधा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए जमा हो रहे चंदे पर सवाल खड़े किए हैं. कुमारस्वामी का कहना है कि कर्नाटक में जो लोग चंदा नहीं दे रहे हैं, उनका कुछ लोग नाम नोट कर रहे हैं.

एच.डी. कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के कार्यकर्ता कर्नाटक में राम मंदिर के नाम पर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन जो पैसा नहीं दे रहा है उसका नाम लिख रहे हैं. ऐसे में मुझे पता नहीं वो लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. 

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि नाजियों ने जो जर्मनी में किया था, वैसा ही RSS यहां पर कर रहा है.

Advertisement


आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए ट्रस्ट की ओर से पूरे देश में चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. कई बार इसको लेकर विवाद हो चुका है, पूर्व में भी कई कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं ने चंदा इकट्ठा करने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं.

कर्नाटक में होने वाले उपचुनावों को लेकर एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी पार्टी ने उपचुनाव ना लड़ने का फैसला किया है, वो ठीक नहीं है. लेकिन उनकी कोशिश है कि पार्टी के उम्मीदवार मैदान में जरूर उतरें. कुमारस्वामी ने बताया कि उम्मीदवारों के पास पैसों की कमी थी, जिसके बाद एच.डी. देवगौड़ा ने उन्हें चुनाव ना लड़ने को कहा, हालांकि उनकी कोशिश है कि पार्टी जरूर चुनाव लड़े. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement